Download the all-new Republic app:

Published 17:53 IST, March 1st 2024

Spring Session: बसंत में पार्टनर संग घूमने का बना रहे हैं प्लान? इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

बसंत मौसम बहुत ही खूबसूरत होता है। इस दौरान न ज्यादा ठंड होती है और न ही गर्मी। यह सीजन घूमने के लिए बेस्ट होता है। ऐसे में कुछ जगहें आप एक्सप्लोर कर सकते है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


बसंत ऋतु में इन जगहों को करें एक्सप्लोर | Image: Freepik

Indian Famous Destinations Explore With Partner: मार्च महीने के साथ ही बसंत ऋतु की भी शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन बहुत ही सुहावना होता है। वहीं घूमने के लिहाज से यह सबसे बेस्ट मौसम होता है, क्योंकि बसंत में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा सर्दी ऐसे में आप आसानी से घूमने जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप पार्टनर, फैमिली या दोस्तों संग कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के कुछ मशहूर और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बसंत ऋतु यानी स्प्रिंग सीजन में हर तरफ हरियाली और रंग बिरंगे फूलों को देखकर दिल खुशी से झूम उठता है। ऐसे में इन खूबसूरत जगहों पर आप जमकर मस्ती और दिल खोलकर धमाल मचा सकते हैं। तो चलिए उन जगहों के बारे में जानते हैं।

बसंत ऋतु में भारत की इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers)
बसंत ऋतु में हरियाली और फूलों भरी जगह की बात हो, तो सबसे पहले वैली ऑफ फ्लावर्स का जिक्र होता है। यह उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद जगह है जहां स्प्रिंग सीजन में पार्टनर संग घूमने का अलग ही मजा आता है।

करीब 87.50 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में मौजूद वैली ऑफ प्लावर्स में हजारों किस्म से  अधिक फूलों को देखा जा सकता है। इसलिए बसंत ऋतु में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

मुन्नार (Munnar)
स्प्रिंग सीजन में घूमने के लिए दक्षिण भारत की किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आप केरल के मुन्नार जा सकते हैं। यह भारत का फेमश हिल स्टेशन है। इस सीजन में यहां की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि इस समय यह पूरा हिल स्टेशन हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों से खिल उठता है।

दार्जिलिंग (Darjeeling)
हिमालय की चोटियों के बीच मौजूद दार्जिलिंग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रुप में घोषित किया जा चुका है। इन सीजन में यहां की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप बसंत ऋतु में घूमने का प्लान बना रहे हैं दार्जिलिंग बेस्ट जगह है।

ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) 
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद स्थित ट्यूलिप गार्डन भारत की एक ऐसी जगह है, जहां बसंत ऋतु में विश्व के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच स्थित यह गार्डन लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, और सफेद रंग के लाखों ट्यूलिप फूलों से भरा होता है। यहां इसकी खूबसूरती को निहारते ही बनता है। 

यह भी पढ़ें… Beauty Tips: बदलते मौसम में स्किन हो रही है खराब? अपनाए ये ब्यूटी टिप्स, खिल उठेगा चेहरा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 18:02 IST, March 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.