Published 09:07 IST, September 11th 2024
राधा जी के नाम पर बच्चों के नाम: व्रुंदा, श्रीदा, कनवी...! लाडली जी के 20 नाम जीत लेंगे मन
Radha rani ke naam per ladkiyon ke naam: राधा जी के नाम पर बच्चों के नाम सर्च कर रहे हैं तो यहां दिए गए नाम आपके काम आ सकते हैं।
Radha rani ke naam per ladkiyon ke naam: जहां लोगों की सोच मॉडर्न होती जा रही है वहीं लोगों के अंदर उनकी संस्कृति ने भी जगह बनाई हुई है। ऐसे में लोग आजकल अपने बच्चों का नाम भगवानों के नाम पर रख रहे हैं। यदि आप भी राधा अष्टमी के मौके पर अपनी बच्ची का नाम राधा रानी के नाम पर रखना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ आइडियाज आपके काम आ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बच्चों को राधा रानी से जुड़े कौन से नाम दे सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…
राधा जी के नाम फॉर बेबी गर्ल
- श्रीदा (Shrida) सुंदरता
- केशवी (Keshavi) लंबे बालों वाली सुदंरी
- कनुप्रिया (Kanupriya) देवी राधा, कान्हा की प्रियतमा,भगवान कृष्ण
- कमेश्वरी (Kameshvari) देवी पार्वती, इच्छाओं की हे प्रभु
- कनुप्रिता (Kanuprita) देवी राधा, सुखदायक
- बृंदा (Brinda) तुलसी
- रिधिका (Ridhika) सफल, भगवान कृष्ण का प्रेम राधा
- मनमयी (Manami) राधा रानी
- ऋद्धिका (Riddhika) सफल, भगवान कृष्ण का प्रेम या प्रिय
- व्रुंदा (Vranda) तुलसी, देवी राधा, पवित्र, अनेक, गायकों की एक कोरस
- कनवी (Kanvi) बांसुरी, भगवान कृष्ण का भक्त
- गौरंगी (Gaurangi) गौर वर्ण वाली
- रमणी (Ramnee) सुंदर स्त्री, मनमोहक
- श्रीप्रदा (Shri Prada) धन संपदा देने वाली
- माधवी (Madhvi) माधव की संगिनी, एक सुंदर संयोजन
- विहारीनी (Viharini) पथिक,यात्री
- व्रिदी (Vridhi) सोचनिय
- सिव्या (Shivya) प्रतिष्ठित , माननीय, पूजनीय
- कृधानी (Kridhani) कृष्ण के प्रति समर्पित
- इदा (Edha) खुशियां
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 09:08 IST, September 11th 2024