Download the all-new Republic app:

Published 07:04 IST, January 7th 2024

Peeling Peas Tips: मटर छीलने में आती है आफत? बस अपनाएं ये एक टिप्स मिनटों में छिल जाएगी

लोगों को मटर खाना बहुत पसंद होता है, लेकिन आफत तो तब आती है, जब कोई मटर को छीलने के लिए कह दे। तो चलिए जानते हैं कैसे आसानी से मटर के छिलके उतार सकते हैं।

मटर छीलने का आसान ट्रिक | Image: Freepik
Advertisement

Peeling Peas Tips: सर्दियों का सीजन आते ही मार्केट से लेकर घरों तक में हर तरफ हरी मटर का ही जलवा देखने को मिलता है। सब्जी, पराठे और कचौड़ी से लेकर मटर की कई सारी टेस्टी चीजें बनाई जाती है। वहीं यह हेल्थ के लिए भी अच्छी मानी जाती है, लेकिन आफत तो तब आती है, जब इसे छीलना पड़ जाता है। इसे छीलना मेहनत के साथ ही बड़ी बोरियत का काम होता है। ऐसे में आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप मिनटों में मटर को छील सकते हैं और कई दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

Advertisement
  • आपको भी मटर छीलने में आती है आफत?
  • इस ट्रिक्स से आसानी से छिल जाएंगे मटर

जल्दी मटर छीलने का ट्रिक

  • मटर को जल्दी छीलने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लें। साथ ही इसमें हरी मटर को भी डाल दें।
  • लगभग पांच मिनट तक हरी मटर को उबलने दीजिए।
  • पांच मिनट बाद गैस बंद कर दें और दो मिनट के लिए बर्तन को ढक कर रख दें। ऐसा करने पर मटर का छिलका नर्म हो जाएगा।
  • इसके बाद किसी साफ कपड़े पर फैला लीजिए और हर मटर का एक छोर दबाइए।
  • जब आप ऐसा करेंगे तो उसके ऊपर का छिलका तुरंत फट जाएगा और अंदर का मटर तुरंत बाहर निकल जाएगा।

कंटेनर में स्टोर करें
जब आपकी मटर छिलकों से अलग हो जाए तो उन्हें एक साफ कंटेनर में स्टोर करके फ्रीजर में रख सकते हैं। ऐसा करने पर मटर का स्वाद भी नहीं बदलेगा और यह लंबे समय तक खराब भी नहीं होगा। आप इसे महीने भर तक ऐसे स्टोर करके रख सकते हैं।

लंबे समय तक ऐसे रखें ताजा
वहीं अगर आप मटर को ज्यादा समय तक के लिए ताजा रखना चाहते हैं, तो इसके लिए मटर के छिलकों को उतारकर धो लें और 1 से 2 घंटे के लिए धूप में रख दें। जब यह अच्छे से सूख जाए तो फ्रिज में स्टोर करके रख लें।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Sesame Tikki: मकर संक्रांति पर खूब खा चुके लड्डू, अब खाएं तिल की चटपटी टिक्की, जानें रेसिपी

एयरटाइट पॉलिथीन में रखें
इसके अलावा आप मटर को एयरटाइट पॉलिथीन में भी भरकर रख सकते हैं। ऐसा करने पर यह खराब नहीं होगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Alia Bhatt ने न्यू ईयर वेकेशन्स की शेयर की मिरर सेल्फी, देखें खूबसूरत Photos

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

22:05 IST, January 6th 2024