पब्लिश्ड 08:08 IST, January 12th 2025
National youth Day: उठो, जागो और तब तक मत रुको जब...! पढ़ें युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद की ये 8 बातें
National youth Day 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यदि आप युवाओं को कुछ प्यार भरे कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां यह लेख आपके लिए ही है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read
National youth Day 2025: हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इसी दिन राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह दिन युवाओं को समर्पित है। इस दिन युवाओं की क्षमता और उनके ऊर्जा से देश को क्या फायदा हुआ है, इस पर भी बात की जाती है। बता दें स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था। उन्होंने न केवल देशवासियों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई बल्कि युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। यही कारण है कि उनके जन्म दिवस पर ही राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो आप नेशनल यूथ डे पर अपने दोस्तों को स्वामी विवेकानंद के कुछ प्यार भरे कोट भेज सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कौन से कोट्स अपनों को भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
युवाओं पर स्वामी विवकानंद की बातें
- “जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करेंगे तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते हैं”
- “यदि धन दूसरों की भलाई करने में मदद करता है तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा यह केवल बुराई का ढेर है, और इससे जितनी जल्दी छुटकारा पा लिया जाए उतना ही बेहतर है”
- “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए”
- “तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता और न ही को आध्यात्मिक बना सकता है. तुमको सब कुछ खुद भीतर से सीखना है. आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं है”
- “जिस प्रकार केवल एक बीज पूरे जंगल को पुनर्जीवित करने के लिए पर्याप्त है, ठीक उसी प्रकार से एक ही मनुष्य विश्व में बदलाव लाने के लिए पर्याप्त है.”
- “पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता, फिर विरोध होता है और अंत में उसे स्वीकार कर लिया जाता है”
- “बहुत सी कमियों के बाद भी हम खुद से प्रेम करते हैं तो दूसरों में एक कमी से घृणा कैसे कर सकते हैं.”
- “युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति और हृदय में ऊर्जा व आंखों में सपने होते हैं”
अपडेटेड 08:08 IST, January 12th 2025