Download the all-new Republic app:

Published 14:08 IST, October 19th 2024

Karwa Chauth Quotes For Wife: जब तक न देखें पिया का ये चेहरा...! करवा चौथ पर पत्नी को भेजें 10 संदेश

What is the romantic message on Karwa Chauth? पत्नी को करवा चौथ की बधाई कैसे दें? करवा चौथ की विश कैसे करें? जानते हैं इस लेख के माध्यम से…

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
×

Share


पत्नी को करवा चौथ की बधाई कैसे दें? | Image: freepik

What is the blessing for Karva Chauth? करवा चौथ पर अक्सर महिलाओं को उनके पति न केवल प्यार भरे गिफ्ट्स देते हैं बल्कि उनकी इच्छाओं को पूरा भी करते हैं। यदि आप भी अपनी वाइफ को करवा चौथ पर विश करना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन कोट्स को भेज कर आप करवा चौथ के त्यौहार को अपनी पत्नी के लिए और भी स्पेशल बना सकती हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि करवा चौथ के खास मौके पर आप अपनी पत्नी को कैसे विश (What is the romantic message on Karwa Chauth?) कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

पत्नी को करवा चौथ की बधाई कैसे दें?

  1. चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
    करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
    सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
    करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
  2. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
    जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
    ऐसे प्रिय पतिदेव को
    करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
  3. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
    वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
    हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
    करवा चौथ की शुभकामनाएं डियर।
  4. खुशी से दिल को आबाद करना
    गम को दिल से आजाद करना
    बस एक गुजारिश है आपसे
    जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
  5. आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
    कब तुम आओगे पिया
    अपने हाथों से पानी पिला के आप
    कब गले लगाओगे पिया।
  6. चांद की पूजा करके
    करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
    तुझे लग जाए मेरी भी उमर
    गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
  7. सुख-दुःख में हम-तुम
    हर पल साथ निभाएंगे
    एक जन्म नहीं सातों जन्म
    पति-पत्नी बन आएंगे।
  8. मेहंदी लगाया है हाथों पर
    और माथे पर सिंदूर लगाया है
    पिया आजा पास हमारे
    देख चांद भी निकल आया है
    करवा चौथ की बधाई डियर।
  9. बात अगर मोहब्बत की है
    तो जज्बा बराबरी का होगा
    जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से
    तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
  10. जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
    ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
    आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
    जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
    और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा।

ये भी पढ़ें - करवा चौथ पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप, पढ़ें ये चालीसा और आरती भी...

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 14:08 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.