Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:47 IST, December 16th 2024

धूप के सामने कितनी देर तक बैठें? लंबे समय तक बैठना हो सकता है नुकसानदायक

How long should we sit in the sun? हमें कितनी देर धूप में बैठना चाहिए? धूप में कितना समय बैठना चाहिए? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

धूप के सामने कितनी देर तक बैठें? लंबे समय तक बैठना हो सकता है नुकसानदायक | Image: Freepik

How many minutes of sun a day is healthy? सर्दियों में लोगों को धूप बेहद अच्छी लगती है। ऐसे में वे घंटे-घंटे धूप के सामने बैठते हैं। लेकिन वे ये नहीं जानते कि धूप के आगे कितने देर तक बैठना स्वस्थ है और ज्यादा देर बैठने के क्या नुकसान हैं। ऐसे में इस जानकारी के बारे में पता होना जरूरी है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को धूप में कितने देर तक बैठना चाहिए और ज्यादा देर धूप में बैठने के क्या नुकसान हैं। पढ़ते हैं आगे… 

हमें कितनी देर धूप में बैठना चाहिए?

धूप में विटामिन डी मिलता है। हालांकि 10% की सूरज की किरणें हमारे शरीर को अपने संपर्क में ले पाती हैं। वहीं गर्मियों में 10 से 20 मिनट की धूप काफी होती है। उस वक्तशरीर का 25% हिस्सा सूरज की रोशनी में मौजूद होता है। धूप में बैठने का सबसे अच्छा वक्त सुबह का माना जाता है। ऐसे में सुबह 10:00 बजे की धूप सेहत के लिए अच्छी मानी गई है। वहीं कुछ अध्ययन के अनुसार गर्मियों में 20 मिनट से 30 मिनट की धूप और सर्दियों में 2 घंटे की धूप एक स्वस्थ व्यक्ति ले सकता है। 

लंबे समय तक धूप में बैठने के नुकसान?

  • ज्यादा देर धूप में बैठने से झुर्रियों की समस्या का सामना करना पड़ता है। सूर्य की हानिकारक किरणें त्वचा में सिलवटें लेकर आ सकती हैं। बता दें कि सूर्य कि हानिकारक किरणें स्किन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं। स्किन बेहद सेंसिटिव होती है ऐसे में ज्यादा देर सूरज की किरणों के आगे नहीं बैठना चाहिए। 
  • सूर्य की किरणें रेटिना को भी प्रभावित कर सकती हैं। सूरज की पराबैंगनी किरणों के कारण लोग मोतियाबिंद की समस्या का भी सामना कर सकते हैं। 
  • सूरज की किरणों में ज्यादा देर तक बैठेने से बालों की जड़ों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है साथ ही ये किरणें प्राकृतिक तेल खत्म कर देती हैं और बाल रूखे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - किसने किया राजा दशरथ का पिंडदान? कहां थे श्रीराम और उनके तीनों भाई

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 16:47 IST, December 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.