Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:09 IST, November 24th 2024

Dandruff Problem: डैंड्रफ से छुटकारा पाने का सबसे तेज तरीका क्या है?

Dandruff treatment at home hindi: डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें? 1 दिन में डैंड्रफ कैसे हटाए? जानते हैं इसके बारे में...

हेयर डैंड्रफ को ऐसे करें दूर | Image: shutterstock

Dandruff treatment at home hindi: आज के समय में व्यक्ति बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का सामना करता हैं। बता दें कि इन समस्याओं के चलते लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। आज हम बात कर रहे हैं डैंड्रफ की। डैंड्रफ की समस्या होने पर बाल जल्दी टूटते हैं। इसके अलावा डैंड्रफ के कारण व्यक्ति को खुजली लगती है। ऐसे में इसे समय रहते दूर करना जरूरी है। बता दें कि कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे… 

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

  • बता दें कि डैंड्रफ को दूर करने में नारियल का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। नारियल के तेल के अंदर एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ से छुटकारा दिला सकते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में नारियल के तेल को लें और उसमें नींबू के रस को मिलाएं। अब बने मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए जड़ों में लगाएं। उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। इससे बालों को फायदा मिल सकता है। 
  • एलोवेरा के इस्तेमाल से भी बालों के डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है। बता दें कि एलोवेरा के अंदर एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और उसके बाद अपने बालों में लगाएं। अब 20 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है। 
  • नीम का तेल भी डैंड्रफ को दूर करने में उपयोगी है। ऐसे में आप नीम के तेल की कुछ बूंद में कपूर को मिलाएं और बने मिश्रण को अपने बालों में लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - सर्दियों में इन 5 फूड्स को कहें Bye, ठंडी तासीर वाली चीजें खाने से बचें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 13:10 IST, November 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.