Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:31 IST, April 30th 2024

Watermelon Benefits: मीठा-मीठा तरबूज सेहत के लिए है वरदान, खाने से होते हैं कई अमेजिंग फायदे

Watermelon Benefits In Summer: गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन करने से सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं।

तरबूज खाने के फायदे | Image: Pinterest

Watermelon Benefits: गर्मियों के मौसम में लोग अक्सर लू, डिहाइड्रेशन जैसी तमाम समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। तेज गर्मी के कारण लोगों का जीना लगभग मुहाल हो जाता है। जिससे बचने के लिए लोग अपनी डाइट में कई तरह के बदलाव करते हैं। इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट का सहारा लेते हैं। समर सीजन में ज्यादातर लोग बेल, आम के साथ-साथ तरबूज खाना भी काफी पसंद करते हैं।

दरअसल, तरबूज एक ऐसा फल है जो दिखने में ही विशाल नहीं बल्कि गुणों की खान भी है। तरबूज में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है लेकिन एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, पोटैशियम, आयरन, विटामिन-ए, विटामिन सी, इलेक्ट्रोलाइट्स और पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। तरबूज में  लगभग 90 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है। यानी कि गर्मियों में खाने के लिए ये फल सबसे बेस्ट है।

कई सारे पोषक तत्वों के होने के कारण तरबूज सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद हो जाता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि अगर आप तरबूज का सेवन गर्मियों में करते हैं तो इससे आपको क्या-क्या फायदे होंगे।

गर्मियों में तरबूज खाने के फायदे- (Tarbooj Khane Ke Fayde)

डिहाइड्रेशन

गर्मी के मौसम में अगर आप तरबूज का सेवन करते हैं तो इससे आपको डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी। ये आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का काम करता है, जिस कारण आपका शरीर ठंडा रहता है।

पेट से जुड़ी समस्या

कब्ज, पेट फूलना, गैस एसिटीडी जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप तरबूज का सेवन कर सकते हैं। ये पेट से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर कर आपको हेल्दी बनाए रखता है।

लू

ठंडा-ठंडा तरबूज खाने या इसका जूस पीने से शरीर लम्बे समय तक ठंडा रहता है जिस कारण आप लू से बचे रहते हैं। इतना ही नहीं तरबूज शारीरिक कमजोरी, सिर चकराना, सिर दर्द, मुंह सुखना और लो बीपी की समस्या से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है।

मोटापा

तरबूज में कैलोरी की मात्रा कम होती है और इसमें फाइबर अधिक पाया जाता है जो वजन को कम करने में मदद कर सकता है। ऐसे में अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको तरबूज का सेवन जरूर करना चाहिए।

डाइजेशन

तरबूज डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ कब्ज, डायरिया और गैस जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का काम कर सकता है। इसलिए गर्मियों में इसका रोजाना सेवन जरूर करें। 

ये भी पढ़ें: Bank Holidays May 2024: मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सारे काम

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 09:31 IST, April 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: