Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:01 IST, November 23rd 2024

सेहत के लिए गुणों का खजाना है स्पंजी Rasgulla, स्किन ग्लो से पेट तक; कई समस्याओं का करता है इलाज

Rasgulla: चाशनी में लिपटा सफेद रसगुल्ला खाने में जितना स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद होते है। आइए जानते हैं रसगुल्ला खाने के कौन से फायदे हैं।

रसगुल्ला खाने के फायदे | Image: AI

Rasgulla Benefits: देश में एक से बढ़कर एक मिठाइयां (Sweets) बनाई जाती है, लेकिन जो बात रसगुल्ले (Rasgulla) में हैं, वो किसी और में नहीं... मिलावट से रहित दूध (Milk) से बना चाशनी में लिपटा सफेद और गोल-गोल छेना या रसगुल्ला (Rasgulla) देखते ही मुंह में पानी आने लगता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे स्वाद के लिए खाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे खाने के कई फायदे हैं। स्किन ग्लो (Skin Glow) से लेकर पाचन तंत्र (Digestive System) तक के लिए रसगुल्ला कई समस्याओं में राहत दिलाता है। ऐसे में आज हम आपको रसगुल्ला खाने के फायदों (Rasgulla Benefits) के बारे में बताने जा रहे हैं।  

रसगुल्ला (Rasgulla) एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है, जो छेना यानी दूध को फाड़ कर बनाई जाती है और चीनी के सिरप में डूबी होती है। जिसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस रसभरी मिठाई (Sweets) को खाने से स्किन पर ग्लो (Rasgulla For Skin Glow) आता है और कई तरह की बीमारियों में भी राहत मिलती है। आज इस आर्टिकल में हम उसी के बारे में जानेंगे।

रसगुल्ला खाने के ये हैं जबरदस्त फायदे (Tremendous benefits of eating Rasgulla)

मांसपेशियों के लिए (Muscles)
रसगुल्ला (Rasgulla) यानी छेना प्रोटीन (Protein) का एक अच्छा स्रोत होता है, क्योंकि यह दूध से बनाया जाता है। ऐसे में यह मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत में मदद करता है।

हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए (Bone Health)
रसगुल्ले (Rasgulla) में कैल्शियम (Calcium) की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में अगर किसी को कमजोर हड्डियों की शिकायत हो तो उसे रोजाना रसगुल्ले का सेवन जरूर करना चाहिए।

पाचन तंत्र के लिए (Digestive System)
छेना में प्रोबायोटिक्स (Probiotics) होते हैं, जो पाचन तंत्र के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कब्ज (Constipation) की शिकायत हो या पाचन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो तो उसे रसगुल्ले का सेवन जरूर करना चाहिए।

त्वचा और बालों के लिए (Skin and Hair)
छेना में विटामिन A और E होते हैं, जो त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में अगर आप अपने स्किन पर ग्लो बढ़ाना चाहते हैं, तो छेना खाना शुरू कर दें।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए (Mental Health)
छेना में ट्रिप्टोफैन होता है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है और तनाव को कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें… Fertility In Men: कमजोर फर्टिलिटी के शिकार पुरुषों को इन 5 चीजों का करना चाहिए सेवन, तेजी से बढेगा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 18:01 IST, November 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.