Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:46 IST, December 17th 2024

Mooli Patta: मूली के पत्तों का क्या करते हैं आप? फेंकने से पहले जान लें फायदे, बीमारियां होंगी दूर

सर्दियों में मूली का सेवन काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अक्सर लोग इसके पत्तों को फेंक देते हैं। ऐसे में आइए मूली के पत्तों के फायदों के बारे में जानते हैं।

मूली के पत्तों के फायदे | Image: Freepik

Mooli Patta Ke Fayde: सर्दियों (Winter) का सीजन आते ही न सिर्फ हमारी लाइफस्टाइल (Lifestyle) में बदलाव आता है, बल्कि हमारा खानपान भी काफी हद तक बदल जाता है। इस मौसम में कई सारी हरी पत्तेदार साग-सब्जियां बाजार में मिलने लगती है, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं और स्वाद में लाजवाब होती है। इन्हीं में से एक मूली (Mooli) भी है, जो सर्दियों (Winter) खूब खाई जाती हैं। हालांकि अक्सर लोग मूली (Radish) तो खा लेते हैं, लेकिन इसके पत्तों (Mooli Patta) को फेंक देते हैं। ऐसे में आज हम आपको मूली के पत्तों के फायदे (Mooli Patta Ke Fayde) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप ये गलती फिर कभी नहीं करेंगे।

मूली (Mooli) का स्वाद लगभग सभी को पसंद आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूली के पत्ते (Mooli Patta Ke Fayde) भी उतने ही फायदेमंद होते हैं, जितनी कि उसकी जड़ें? आमतौर पर लोग मूली के पत्तों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इन पत्तियों में ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए बेहद लाभकारी हैं। मूली के पत्तों में विटामिन C, कैल्शियम, आयरन और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि मूली के पत्तों को खाने से सेहत (Radish Leaves for Health) को क्या-क्या फायदे होते हैं?

मूली के पत्तों को खाने से होते हैं ये गजब के फायदे (Mooli Ke Patto Ke Fayde)

वजन घटाने में (Radish for Weight Loss)
मूली के पत्तों का एक बड़ा फायदा यह है कि यह वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। इसकी पत्तियों में भरपूर फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और भूख को नियंत्रित करता है। इसके अलावा, मूली के पत्तों में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, जिससे यह वजन कम करने के लिए एक आदर्श आहार बन जाते हैं। इसके अलावा, इन पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

स्किन के लिए (Radish for Skin)
मूली के पत्तों का उपयोग त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इनमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा की सेहत को बेहतर बनाते हैं। ये पत्ते त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं और फेस पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं। अगर आप किसी तरह के मुंहासों या त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं, तो मूली के पत्तों का रस लगाने से फायदा हो सकता है।

डायबिटीज को करें कंट्रोल (Diabetes Control )
मूली के पत्ते रक्त में शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी मददगार होते हैं। इनमें मौजूद उच्च मात्रा में फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकते हैं। यह पत्ते शरीर में इंसुलिन की प्रतिक्रिया को बेहतर करने में मदद करते हैं, जिससे रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रित रहता है। 

यह भी पढ़ें… Winter में आप भी पीते हैं कम पानी? Skin से Kidney तक सब हो सकता है डैमेज! जानें इसके साइड इफेक्ट

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 19:54 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.