Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:34 IST, December 17th 2024

'कांग्रेस की एक नेता...', CM योगी ने फिलिस्तीन लिखे बैग को लेकर प्रियंका गांधी पर किया कटाक्ष

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर फलस्तीन लिखा बैग ले जाने के लिए कटाक्ष किया।

CM Yogi on Priyanka Gandhi | Image: ANI

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर फलस्तीन लिखा बैग ले जाने के लिए कटाक्ष किया।

आदित्यनाथ ने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कहा, ''कल कांग्रेस की एक नेता संसद में फलस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी.... और हम उप्र के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के 5,600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजराइल जा चुके हैं। हर युवा को वहां डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन के अलावा मुफ्त भोजन और आवास मिलता है। सुरक्षा की भी पूरी गारंटी है।”

उन्होंने कहा, “हाल ही में इजराइल के राजदूत ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया था और कहा था कि वे राज्य से अधिक युवाओं को बुलाना चाहते हैं। उप्र के युवा वहां अच्छा काम कर रहे हैं। दुनिया अब हमारे युवाओं के कौशल को स्वीकार कर रही है। अब जब वह युवा उस पैसे को वापस घर भेजते हैं, तो वह ऐसा करके राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं। हमें उन्हें बधाई देनी चाहिए।''

वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को संसद में एक हैंडबैग लेकर जाती नजर आईं, जिस पर लिखा था ''बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हो।''

यह घटना फलस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के एक दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने फलस्तीन लिखा हुआ एक हैंडबैग ले रखा था। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कई कांग्रेस सांसदों ने बांग्लादेश में अत्याचारों का सामना कर रहे हिंदुओं और ईसाइयों के लिए न्याय की मांग करते हुए सोमवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें: CM योगी के इजरायल वाले बयान पर ओवैसी को लगी मिर्ची, कहा- जितना चाहें Israel की कर लें भक्ति लेकिन...



 

Updated 22:34 IST, December 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.