Download the all-new Republic app:

Published 20:38 IST, November 27th 2024

Milk At Night: क्या बिस्तर में जाने से पहले पीना चाहिए दूध? अगर हां... तो कैसा और कितना होना चाहिए

लोग रात में सोने से पहले दूध पीना पसंद करते हैं, लेकिन बिस्तर पर जाने से पहले दूध पीना सही है? अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है, तो आइए इसके बारे में जानें...

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


क्या रात में सोने से पहले दूध पीना चाहिए? | Image: AI
Advertisement

One Should Drink Milk Before Sleeping: कैल्शियम (Calcium), आयरन (Iron) और मिनिरल्स (Minerals) जैसे कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर दूध सेहत (Milk For Health) के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ऐसे में लोग इसे खाने से लेकर पीने तक में इस्तेमाल करते हैं। वहीं ज्यादातर लोग रात में बिस्तर पर जाने से पहले एक गिलास दूध (Milk) पीना पसंद करते हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या सोने से पहले दूध पीना चाहिए? अगर हां तो कितना और कैसा दूध सेहत के लिए सही रहेगा। दरअसल, कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने से 3 घंटे पहले कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए। क्योंकि इससे खाई हुई चीज हजम नहीं हो पाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या बिस्तर पर जाने से पहले दूध पीना चाहिए या नहीं?

दूध (Milk) में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक जैसे मिनिरल्स के अलावा विटामिन B12, विटामिन D और प्रोटीन पाया जाता है। इतना ही नहीं इसमें कई तरह के एमिनो एसिड भी होते हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या रात में सोने से पहले दूध पीना सही (okay to drink milk before sleeping at night?) होता है? अगर पीना चाहिए, तो किस तरह का और कैसा दूध रात (Milk At Night) में सोने (Sleeping) से पहले पीना चाहिए? आपके इन सभी सवालों का जवाब आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

Advertisement

क्या बिस्तर पर जानें से पहले दूध पीना चाहिए? (drink milk before going to bed?)

कुछ डाइटीशियन और हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात में बिस्तर पर जानें से पहले दूध पीना गलत नहीं है। दरअसल, दूध में कुछ कंपाउंड जैसे मेलाटोनिन और अमीनो एसिड ट्रिप्टोफैन पाए जाते हैं। ये कंपाउंड बेहतर नींद को प्रमोट करते हैं, जिससे आराम और नींद को बढ़ावा मिलता है। हालांकि, कुछ लोगों को रात में दूध पीने से दिक्कत हो सकती है। ऐसे में उन लोगों को रात में सोने से पहले दूध पीने से बचना चाहिए।

रात में सोने से पहले कैसा और कितना दूध पीना चाहिए? (What kind and how much milk drink before sleeping at night?)

अगर आप भी सोने से पहले दूध पीते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

दूध की मात्रा (Quantity Of Milk)
रात को सोने से पहले बहुत अधिक दूध पीने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे पाचन समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी बिस्तर पर जाने से पहले दूध पीते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें।

दूध का प्रकार (Type Of Milk)
यदि आपको लैक्टोज असहिष्णुता है, तो आपको लैक्टोज-फ्री दूध या अन्य प्रकार के दूध का चयन करना चाहिए।

Advertisement

अन्य स्वास्थ्य समस्याएं (Other Health Problems)
अगर आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है, जैसे कि मधुमेह या उच्च रक्तचाप, तो आपको दूध पीने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

यह भी पढ़ें… Joints Pain: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द, क्या हैं कारण और राहत पाने का सही तरीका?

Advertisement

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 20:38 IST, November 27th 2024