Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:43 IST, January 14th 2024

Liver: हो जाएं सावधान! फैटी लिवर की तरफ इशारा करते हैं शरीर में दिखाई देने वाले ये लक्षण

Liver बॉडी का एक हिस्सा अंग है, इसके सही रहने से पाचन तंत्र से सेहत तक सही रहती है। इसके खराब होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

लिवर खराब होने से पहले शरीर में दिखते हैं ये संकेत | Image: Freepik

Health News, Fatty Liver Symptoms: आज की खराब लाइफस्टाइल और खान-पान का सीधा असर हमारे शरीर के सबसे अहम हिस्से लिवर पर पड़ता है। जिसकी वजह से लिवर के खराब होने से लेकर कई तरह की समस्या होने लगती है। इन्हीं में से एक फैटी लिवर की परेशानी भी शामिल है। तो चलिए जानते हैं लीवर बढ़ने की बीमारी क्या है और इसके होने पर शरीर में कौन-कौन से संकेत नजर आने लगते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्या होता है फैटी लिवर?
  • क्यों होता है फैटी लिवर?
  • फैटी लिवर के क्या हैं संकेत?

क्या होता है फैटी लिवर?

जब लिवर की सेल्स (कोशिकाओं) में फैट जमने लगता है, तो धीरे-धीरे इससे लिवर में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या पैदा होती है। इस समस्या की वजह से बॉडी में कैलोरी की मात्रा फैट में तब्दील होने लगती है और लिवर की कोशिकाओं में जमने लगती है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो लिवर डैमेज (Liver Damage) होने का खतरा बना रहता है।

क्यों होता है फैटी लिवर (Fatty Liver)?

फैटी लिवर होने के वैसे तो कई कारण है। आमतौर पर अल्हेल्दी खान-पान और लाइफस्टाइल इसका जिम्मेदार होता है, लेकिन जो लोग शराब का सेवन, अनावश्यक दवाइयों का सेवन करते हैं या कोई हेपेटाइटिस जैसे  वायरस इनफेक्शन से ग्रसित हो, तो ऐसे लोगों में फैटी लिवर (Fatty Liver) होने का चांस ज्यादा होता है।

फैटी लिवर के क्या हैं संकेत?

बुखार और जोड़ो में दर्द
लिवर के संक्रमित होने पर हेपेटाइटिस बी एक आम बीमारी है। इससे लिवर में सूजन आ जाती है। इस दौरान हल्के बुखार जैसे लक्षण दिख सकते हैं। इसकी के साथ थकान, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द का भी अनुभव हो सकता है।

पेशाब का रंग बदलना
हेपेटाइटिस बी से संक्रमित व्यक्ति के पेशाब यानी यूरिन का रंग गहरा पीला हो सकता है। अगर ऐसा कोई लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उल्टी और भूख न लगना
हेपेटाइटिस बी से संक्रमित व्यक्ति के लिवर में सूजन की समस्या हो जाती है, जिसकी वजह से लिवर ठीक से काम नहीं कर पाता है और इसके चलते व्यक्ति को उल्टी होने लगती है, वहीं भूख भी नहीं लगती साथ ही चक्कर आने की समस्या भी होने लगती है।

यह भी पढ़ें… Beauty Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए चावल के पानी इस तरह करें इस्तेमाल, दाग-धब्बे होंगे दूर

वजन घटना, पेट में दर्द
अगर लिवर ज्यादा संक्रमित है, तो इसका असर पेट पर दिखाई देने लगता है। वहीं भूख न लगने के कारण वजन तेजी से घटने लगता है। साथ ही पेट में दर्द भी होने लगता है।

शरीर पीला पड़ना
अगर किसी व्यक्ति का लिवर संक्रमित होता है, तो उसका शरीर पीला पड़ने लगता है। इसमें आंखें और स्किन पीली दिखने लगती हैं, लेकिन कई बार इसे लोग पीलिया समझने की गलती कर बैठते हैं। ऐसे में हेपेटाइटिस बी और पीलिया के बीच अंतर जानने के लिए कुछ टेस्ट कराने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें… Soybean: इन लोगों के लिए 'जहर' की तरह है प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, हो सकते हैं कई नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 21:43 IST, January 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: