Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:55 IST, October 14th 2024

Hina Khan: मैं कुछ मिनट से ज्यादा खड़ी भी नहीं हो सकती.! ब्रेस्ट कैंसर के दौरान हिना को हुई ये समस्या

What is happening to Hina Khan? ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं। अब वो Neuropathic Pain से भी परेशान हैं...

Hina Khan is battling with stage 3 breast cancer | Image: Hina Khan/Instagram

What symptoms did Hina Khan have? जब फैंस को टीवी एक्ट्रेस हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर की बात पता चली तो उनके फैंस उनके लिए दुआ मांगने लगे। बता दें कि हिना खान बेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। ऐसे में वे कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं ले रही हैं पर अक्सर इवेंट्स या फैशन शो में नजर आती हैं। हाल ही में वे एक फैशन इवेंट पर नजर आई, जिसकी वीडियो खुद हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस वीडियो में वो साड़ी पहनी हुई हैं और लिफ्ट की तरफ जा रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ पैरों में क्या पहना है यह सब भी दिखाया है। 

हिना खान का पोस्ट

हिना खान ने बताया है कि क्या दिन था वो, आप सभी को इस बात की जानकारी है कि ब्रेस्ट कैंसर के चलते मुझे कई बार बहुत ज्यादा न्यूरोपैथिक दर्द महसूस होता है। मैं कुछ मिनट से ज्यादा खड़ी भी नहीं हो सकती थी। कैंसर ट्रीटमेंट के बाद मुझे इस तरह के कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना होगा, इस बात की मुझे पूरी जानकारी थी। 

ऐसे में ये जानना तो बनता है कि कैंसर इलाज के दौरान व्यक्ति को न्यूरोपैथिक दर्द का सामना क्यों करना पड़ता है। आज हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि व्यक्ति को कैंसर के इलाज में न्यूरोपैथिक दर्द क्यों होता है। पढ़ते हैं आगे… 

हिना खान को Neuropathic Pain…

बता दें कि कैंसर का इलाज चलता है तो Neuropathic Pain दर्द होना आम बात है। बता दें कि मरीज को कैंसर का इलाज करवाने के लिए कई कीमो करवानी पड़ती है। इसके कारण उसकी नसें कमजोर हो जाती हैं, जिससे वह इस दर्द का सामना कर सकता है। इस दर्द के दौरान लंबे समय तक खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। साथ ही डॉक्टर एक ही पोजीशन में बैठे रहने के लिए मना करते हैं। यदि व्यक्ति एक ही पोजीशन में बैठा रहता है तो यह दर्द और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें - नाभि में डालें एक चुटकी ये मसाला, दूर भागेगी एसिडिटी और ग्लो करेगी स्किन

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 11:58 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.