Download the all-new Republic app:

Published 10:20 IST, October 19th 2024

Health Care Tips: दिनभर एक्टिव रहने के लिए सुबह उठकर जरूर करें ये काम, हमेशा रहेंगे हेल्दी

Healthy Lifestyle Tips: हेल्दी और एक्टिव रहने के लिए आपको रोजाना सुबह उठकर कुछ काम जरूर करने चाहिए। ये आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
×

Share


हेल्दी लाइफ के लिए टिप्स | Image: Freepik

Healthy Lifestyle Tips: हमारा रहन-सहन और खान-पान हमारी हेल्थ पर गहरा असर डालता है। लिहाजा सेहतमंद रहने के लिए लोग अक्सर अपने लाइफस्टाइल को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि माना जाता है कि सुबह की शुरुआत ही हमारी पूरी दिनचर्या का रूटीन तय करती है। यानी कि पूरे दिन और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी सुबह को शानदार बनाएं।

दरअसल, दिनभर फ्रेश, एनर्जेटिक, एक्टिव रहने के लिए जरूरी है कि आप अपनी दिनचर्या की शुरुआत कुछ जरूरी कामों को करने के साथ करें। इसके लिए जरूरी है कि आप सुबह उठकर कुछ ऐसे विशेष काम जरूर करें जो आपके दिन को बेहतरीन बनाने का काम करेंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि आपको सुबह उठते ही कौन से जरूरी काम करने चाहिए।

सुबह उठकर जरूर करें ये काम (Do this work after waking up in the morning)

  • एक अच्छा लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि आप सुबह सूर्योदय से पहले उठें। सुबह चार से पांच बजे तक आपको अपना बिस्तर छोड़ देना चाहिए। रोजाना जल्दी उठने की आदत आपको दुरुस्त करने का काम करेगी।
  • इसके बाद आपको हल्के ठंडे पानी से अपना चेहरा धोना चाहिए। इससे आपकी नींद पूरी तरह से गायब हो जाएगी। साथ ही आप फौरन एक्टिव मोड में आ जाएंगे।
  • सुबह उठते ही सबसे पहले आपको मल त्याग करना चाहिए। ये दिनभर के सबसे अहम कामों में से एक है। ऐसा करने से आप दिनभर एक्टिव रहेंगे।
  • शौच के बाद जरूरी है कि आप बासी मुंह हल्का गर्म पानी पीने की आदत डाल लें। इससे आपको पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होंगी। साथ ही आपका पेट भी अच्छी तरह से साफ होगा। इससे वजन भी कंट्रोल होगा।
  • रोजाना सुबह मुंह की साफ-सफाई जरूर करें। इसके लिए आप दांतो को साफ करने के साथ-साथ जीभ को भी साफ करें। दरअसल, जीभ पर अक्सर एक तरह का व्हाइट पदार्थ जमा हो जाता है जिससे आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इससे दूरी बनाए रखने के लिए आपको सुबह दांत और जीभ दोनों साफ करने चाहिए।
  • सुबह के वक्त एक्सरसाइज करने से आपके शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। यह आपको दिनभर एक्टिव रखने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं सुबह एक्सरसाइज करने से आपके सभी अंग खुल जाते हैं और आपकी नींद भी गायब हो जाती है। इसलिए सुबह उठकर एक्सरसाइज करने की आदत डाल लें।

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में सस्ता हुआ या महंगा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 10:20 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.