Published 12:45 IST, December 8th 2024
Fenugreek Seeds: मेथी के दाने का पानी पीने से सेहत को होंगे कई फायदे, जानिए सेवन का तरीका
Benefits of Fenugreek Seeds: सर्दियों के मौसम में अगर रोजाना एक गिलास मेथी के दानों के पानी का सेवन करते हैं तो सेहत को इससे कई फायदे हो सकते हैं।
Benefits of Fenugreek Seeds Water: सर्दियों के मौसम में सेहत का ज्यादा ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। सर्द मौसम शरीर को गर्म रखने के लिए आपको गर्म तासीर वाले फूड का सेवन करना चाहिए जो सेहत को दुरुस्त करने का काम भी करते हैं। ऐसे में आपको सर्दियों के मौसम में मेथी के दानों का सेवन जरूर करना चाहिए।
दरअसल, मेथी दाने में आयरन, कैल्शियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, मैग्नीशियम, पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स के अलावा विटामिन A, B और C भी पाया जाता है जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आइए इसके फायदों से पहले जान लेते हैं कि आप मेथी के पानी का सेवन किस तरह से कर सकते हैं।
कैसे करें मेथी के दानों का सेवन? (How to consume fenugreek seeds?)
मेथी के दानों का सेवन करने के लिए आपको रोजाना रात को मेथी के दानों को एक गिलास पानी में भिगोकर छोड़ देना है, फिर सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करना है। इसे रोजाना पीने से आपको कई तरह के सेहत से जुड़े लाभ होंगे।
मेथी के दानों का पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking fenugreek seeds water)
डायबिटीज
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो मेथी के दाने आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आप रोजाना सुबह-शाम इन दानों को पानी में भिगोकर रोजाना इसका सेवन करते हैं तो इससे डायबिटीज कंट्रोल होने में मदद मिलेगी।
डाइजेशन
मेथी के दाने पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं, जिससे पेट की समस्याएं जैसे गैस, कब्ज, जलन और अपच से राहत मिलती है।
वजन करें कंट्रोल
मेथी के दानों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो भूख को कंट्रोल कर पेट को लम्बे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं। जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।
खून की कमी (एनीमिया)
मेथी के दाने आयरन से भरपूर होते हैं, जो खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में अगरग आपको अपना हिमोग्लोबिन बढ़ाना है तो रोजाना मेथी के दानों के पानी का सेवन जरूर करें।
इम्यूनिटी
अगर आप खाने में मेथी के दाने का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करेंगे। यानी कि अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी तो आपको खांसी-जुकाम जैसी कई आम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
हार्ट हेल्थ
मेथी के दानों में फाइबर और पोटेशियम होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियां दूर रहती हैं।
एनर्जी बूस्टर
मेथी के दाने शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं और थकान दूर करते हैं, जिससे दिनभर आपका शरीर एक्टिव होकर काम करता रहता है।
हॉर्मोन बैलेंस
मेथी के दाने महिलाओं के हॉर्मोनल बैलेंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और पीरियड्स की समस्याओं को कम करते हैं। इसलिए इसका सेवन रोजाना करें।
हेयर केयर
मेथी के दानों का पानी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों के झड़ने को कम करता है। आप इसके पानी से सिर भी धो सकते हैं और इसका सेवन भी कर सकते हैं।
स्किन ग्लो
मेथी के दानों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन की चमक को बढ़ाते हैं और मुंहासों और पिंपल्स से राहत दिलाने का काम करते हैं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 12:45 IST, December 8th 2024