Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:15 IST, October 4th 2024

World Smile Day 2024 Wishes & Quotes: अकेले में मुस्कुरा कर देखना...! स्माइल डे पर 10 खूबसूरत मैसेज

World Smile Day 2024 Wishes & Quotes in Hindi: यदि आप वर्ल्ड स्माइल डे पर कुछ कोट्स भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं।

World Smile Day 2024 Wishes & Quotes in Hindi | Image: freepik

World Smile Day 2024 Wishes & Quotes in Hindi: हर साल अक्टूबर के महीने में वर्ल्ड स्माइल डे मनाया जाता है। बता दें कि अक्टूबर महीने का पहला शुक्रवार वर्ल्ड स्माइल डे के रूप में मनाते हैं। इस साल यह दिन 4 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। यदि आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं और अपनों को वर्ल्ड स्माइल डे पर कुछ खास संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए कोट्स आपके काम आ सकते हैं। 

आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपनों को कौन से कोट्स वर्ल्ड स्माइल डे (World Smile Day 2024) पर भेज सकते हैं। पढ़ते हैं आगे..  

स्माइल डे पर 10 खूबसूरत मैसेज (World Smile Day 2024 Wishes & messages)

  1. ऐ ख़ुदा तेरा इक एहसान चाहिए,
    मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !
    हैप्पी स्माइल डे !
  2. आप यूं ही मुस्कुराते रहें
    खुशियों के लम्हे सजाते रहें
    गम आए न कभी जीवन में
    आप इतनी दुआएं पाते रहें !
    Happy World Smile Day !
  3. सारा जहां जीत लेता है
    वो जो मुस्कुराना जानता है,
    दूसरों की गलतियों को भुलाकर
    जो अपनाना जनता है !
    हैप्पी स्माइल डे डियर !
  4. तुम्हारी मुस्कान ही
    तुम्हारी पहचान बन जाएगी
    देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान
    तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगी !
    Happy World Smile Day !
  5. आपकी एक मुस्कान
    इतिहास को नहीं बदल सकती
    पर आपकी जिन्दगी में
    बहुत बदलाव ला सकती हैं
    इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे !
    Happy World Smile Day !
  6. ख़ामोश होठ कई
    समस्याओं से आपको बचा सकते हैं,
    पर मुस्कुराते होठ
    कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं !
    हैप्पी स्माइल डे डियर !
  7. कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना
    दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना
    दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी
    खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !
    Happy World Smile Day 2024 !
  8. आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए
    आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाए
    खुदा आपको इतना खुश कर दे
    कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !
    Happy World Smile Day Dear!
  9. फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
    मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी
    जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है
    हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी !
    हैप्पी स्माइल डे 2024 !
  10. मदमस्त निगाहों से देख लेना था
    अगर हसरत थी आजमाने की
    हम तो यूं ही मर जाते
    क्या जरूरत थी मुस्कुराने की !
    Happy World Smile Day !

ये भी पढ़ें - Kuttu Ke Nuksan: कुट्टू के आटे की तासीर क्या होती है? जानें इसके नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:15 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.