Published 12:20 IST, October 31st 2024
Happy Diwali 2024: दिवाली पर पति-पत्नि, दोस्त, टीचर्स को भेजें ये SMS, परिवार के लिए Quotes & wishes
Happy Diwali 2024: दिवाली के पावन मौके पर भेजें ये Wishes, Quotes, SMS, Messages, Images, and Shayari for Teachers, Wife, Husband, Friends, and Family
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 5 min read
Reported by: Garima Garg
Happy Diwali 2024 wishes quotes messages sms | Image:
Republic
Good Morning Happy Diwali Wishes : यदि आप दिवाली के खास मौके पर अपने दोस्त को, परिवार वालों को, टीचर्स को, पति अपनी पत्नी को या पत्नी अपने पति को, प्यार भरे कोट्स, एसएमएस, मैसेज, विश, संदेश, शायरी आदि भेजना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको दिवाली से जुड़े कोट्स, विश, संदेश आदि दे रहे हैं, जानते हैं इनके बारे में…
- दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये। - बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए,
दीवाली के इस पावन अवसर पर,
दीपक का प्रकाश हर पल,
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे।
शुभ दीपावली! - || ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी,
सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो। शुभ दीपावली… - लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
Diwali Wishes: Happy Diwali Wishes For Friends
- हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक,
और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए !
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी शुभ दिवाली होनी चाहिए .. - ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना !
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना !! - यह रात रोशन और चिराग झिलमिला रहे हैं,
खुश है वो तो खुशिया हम भी मना रहे है !
भुलाकर मोहब्बत अपनी-अपनी एक दूजे के लिए,
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है !! - धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामना है हमारी…
Happy Diwali Wishes: Happy Diwali Wishes For Wife
- ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दिवाली की शुभकामनाएं! - दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाये, दिवाली का त्यौहार।
शुभ दीपावली! - दोस्ती होगी जहां, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो
दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी। - दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।
शुभ दिवाली 2024
Happy Diwali 2024 Wishes: Special SMS And Messages To Share On Deepavali
- देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद आप पर बरसे ,
आपका जीवन समृद्धि, सफलता, बुद्धि और धन से पूर्ण हो जाए
आपको शुभ दीपावली की शुभकामनाएं … - दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं! - दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली
आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो…
शुभ दीपावली! - हरदम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको। शुभ दीपावली।।
Happy Diwali 2024: Send These WhatsApp wishes images to your friends and family members
- हर घर में हो सदा, मां लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा… दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! - दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है,
दुआ है हमारी साजन आप चांद की तरह जगमगाते रहे।
हैप्पी दीवाली। - लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे,
इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज। - आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
ये भी पढ़ें - Diwali 2024 Quotes: दिवाली के मौके पर भेजें ये 10 कोट्स
Happy Diwali 2024: Deepavali Wishes Quotes And Messages For Students
- दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! - हर घर में हो सदा,
मां लक्ष्मी का डेरा; हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। - दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियां आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ…
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !! - हर घर में दिवाली हो,
हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे,
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले…
Happy Diwali 2024: Deepavali wishes and quotes for teachers
- लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार। - सज्जित हो सारा संसार,
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी,
करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में भर दे उजाला दीपों का त्योहार। - दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे,
प्रकाश का यह पावन त्योहार आपके जीवन में
सुख शांति एंव समृद्धि लेकर आये,
हमारी ओर से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। - सुख समृद्धि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और
लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Updated 12:23 IST, October 31st 2024