Download the all-new Republic app:

Published 20:42 IST, February 1st 2024

Love Partner संग फरवरी का उठाना चाहते हैं लुत्फ? उत्तराखंड की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

February का महीना Love Partner और कपल्स का है। ऐसे में अगर आप इस महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड की इन जगहों पर जा सकते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
×

Share


उत्तराखंड की इन जगहों को करें एक्सप्लोर | Image: Freepik

Romantic Destination For Love Partner And Couples: फरवरी का महीना कपल्स के लिए बेहद खास होता है। प्यार के इस महीने में लव बर्ड्स रोमांटिक डिनर से लेकर घूमने जाने तक कई सारी प्लानिंग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी पार्टनर के साथ फरवरी के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की कुछ जगहें आपके लिए परफेक्ट रहेंगी।

February का महीना प्यार के पंछियों के लिए बहुत ही खास होता है। इस माह में कपल्स अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए रोमांटिक जगह की तलाश में रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही डेस्टीनेशन की तलाश में हैं, तो आपको उत्तराखंड की कुछ खूबसूरत जगहों पर जाना जाहिए।

चकराता हिल स्टेशन (Chakrata Hill Station)

त्तराखंड में स्थित चकराता हिल स्टेशन कपल्स के लिए बेस्ट है। यहां आप ट्रैकिंग, जंगल और प्राचीन मंदिरों की सैर कर सकते हैं। यहां झरने की खूबसूरती आपको आकर्षति कर सकती है।

नैनीताल (Nainital)

यहां सबसे बेहतरीन और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन नैनीताल है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है। यहां फरवरी के महीने में बहुत ही सुहाना मौसम रहता है। ऐसे में पार्टनर संग आप प्यार और सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

चंबा (Chamba) 

सर्दियों के मौसम में उत्तराखंज का चंबा बहुत ही बेहतरीन और शानदार हिल स्टेशन है। यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं है।

टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal)

पहाड़ों के बीच बसा टिहरी गढ़वाल बेहद ही खूबसूरत है। यहां आप फरवरी के महीने में पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Hair Care Tips: ठंड में बाल हो गए हैं खराब? बस इस एक चीज का करें इस्तेमाल, फिर देखें कमाल

औली (Auli)

अगर आप फरवरी महीने में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो औली लव पार्टनर्स के लिए बेस्ट जगह है। यह वादियों और ट्रैकिंग के लिए काफी फेमस है। यहां आप अपने पार्टनर के अलावा दोस्तों के साथ भी जा सकते हैं।

थालीसैन (Thalisan)

उत्तराखंड में मौजूद इस जगह का माहौल फरवरी में बहुत ही हसीन होता है। यह बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत जगह है। जिन लोगों को प्रकृति से प्यार हो वह यहां कई यादें बना सकते हैं। 

यह भी पढ़ें… Vastu Tips: पति-पत्नी में आ गई है खटास, बेडरूम में रखें ये चीज, रोमांस से भर जाएगा रिश्ता

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 18:56 IST, February 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.