Download the all-new Republic app:

Published 15:22 IST, June 7th 2024

फूल जैसी सॉफ्ट स्किन पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें, दिनभर खिला रहेगा चेहरा

Tips For Soft Skin: अगर फूलों जैसी सॉफ्ट-सॉफ्ट स्किन पाना आपकी चाहत है तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में ये चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए।

सॉफ्ट स्किन के लिए टिप्स | Image: Freepik
Advertisement

Tips For Soft Skin: आपने देखा होगा कि कई लोगों कि स्किन फूलों की तरह बेहद सॉफ्ट-सॉफ्ट होती है। उनकी स्किन पर बदलते मौसम, प्रदूषण, धूप, धूल-मिट्टी आदि का असर न के बराबर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी चीजें शामिल करते हैं जो सॉफ्ट स्किन पाने के लिए बेहद जरूरी होती हैं।

वहीं, अगर आप अपनी ड्राई, खुरदरी रूखी, बेजान स्किन से परेशान हैं तो आपको अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ जरूरी चीजें शामिल करनी चाहिए। इससे न सिर्फ आपकी स्किन सॉफ्ट होगी बल्कि इसमें बेशुमार चमक भी आ जाएगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आपको अपने स्किन केयर रूटीन में क्या चीजें शामिल करनी चाहिए।

Advertisement

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए टिप्स (Tips for soft and glowing skin)

पानी पिएं

स्किन की ड्राईनेस को खत्म करने के लिए जितना ज्यादा हो सके उतना पानी का सेवन करना चाहिए। ये स्किन को हाइड्रेटेड रखकर उसे सॉफ्ट और अदंर से हेल्दी बनाने का काम करता है।

Advertisement

एक्सफोलिएशन

स्किन एक्सफोलिएशन न करने के कारण त्वचा खुरदरी, डल और बेजान हो जाती है। इसलिए आपको स्किन एक्सफोलिएशन जरूर करना चाहिए। ये डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर पोर्स को क्लीन करने का काम करता है। जिसके बाद स्किन बेहद सॉफ्ट होकर शाइन करने लगती है।

Advertisement

मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर किसी भी स्किन केयर रूटीन का बेहद जरूरी हिस्सा होता है। ड्राई स्किन को सॉफ्ट और शाइन बनाने के लिए आप स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

हयालूरोनिक एसिड

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है। हयालूरोनिक एसिड एक ह्यूमक्टेंट होता है, जो स्किन को नरिश कर उसे दिनभर हाइड्रेटेड रखने का काम करता है। इससे आपकी स्किन हेल्दी होकर सॉफ्ट हो जाएगी।

पेपटाइड्स-सेरेमाइड्स

आपको अपने स्किन केयर रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट्स शामिल करने चाहिए जिनमें पेपटाइड्स और सेरेमाइड्स शामिल हों। ये एजिंग साइन को कम कर स्किन कोलेजन बनाने का काम करते हैं। जिससे स्किन हेल्दी होती है। 

ये भी पढ़ें: आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, वृद्धि दर अनुमान बढ़ाया

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

10:49 IST, June 7th 2024