Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:02 IST, March 31st 2024

Lip Care: होंठों का कालापन खूबसूरती में लगा रहा है दाग? ये गलत आदतें हो सकती हैं वजह, अपनाएं ये उपाय

Lip Care Tips: अगर आपके होंठ काले पड़ने लगे हैं तो आपको इसके पीछे के कारण और उपचार के बारे में जान लेना चाहिए।

होंठों का कालापन | Image: Freepik

Lip Care Tips: चेहरे की खूबसूरती न सिर्फ ग्लोइंग स्किन बल्कि नरिश होंठों से भी होती है। सॉफ्ट, पिंक होंठ चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि कुछ लोग अपने होंठों के कालेपन से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होंठों का कालापन आपकी कुछ गलत आदतों की निशानी है?

जी हां, डेली रूटीन में की जाने वाली कुछ गलतियों के कारण धीरे-धीरे होंठों की रंगत फीकी पड़ने लगती है और वह काले होने लगते हैं। ऐसे में आपको ये जान लेना चाहिए कि रोजमर्रा में आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए ताकि आपके होंठ हमेशा पिंक और सॉफ्ट रहें।

ये हो सकते हैं होंठों के कालेपन की वजह (Reason of Dark Lips)

डेड स्किन रिमूव न करना

जिस तरह से स्किन को एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है उसी तरह से होंठों को भी स्क्रब करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए होंठों की रंगत को बरकरार रखने के लिए हफ्ते में एक बार होंठों को स्क्रब जरूर करें। इससे होंठों पर जमी डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और आपके लिप्स सॉफ्ट होकर शाइन करने लगेंगे।

स्मोकिंग

स्मोकिंग यानी धूम्रपान करना सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। इतना ही नहीं ये हमारे होंठों को भी काला करने का काम करता है। ऐसे में आपको अपनी इस आदत को फौरन छोड़ देना चाहिए।

मॉइस्चराइज्ड न करना

होंठों के काले होने की एक वजह उनका मॉइस्चराइज्ड न होना भी है। होंठों की रंगत और सॉफ्टनेस को बनाए रखने के लिए इनका अंदर से नरिश होना बेहद जरूरी है। इसलिए इन्हें हमेशा मॉइस्चराइज्ड रखें।

होंठों जीभ लगाना

कुछ लोगों को बार-बार होंठों पर जीभ लगाने की आदत होती है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि ऐसा करने से होंठों की रंगत काली पड़ने लगती है। इसलिए होंठों पर जीभ लगाना और इन्हें चबाना छोड़ दें।

होंठों की रंगत सुधारने के उपाय (Ways to improve lip color)

  • होंठों को हेल्दी और स्मूद बनाने के लिए खूब पानी पीना शुरू कर दें। इससे होंठ हमेशा हाइड्रेटेड रहेंगे और होंठों का कालापन भी दूर रहेगा।
  • हफ्ते में दो से तीन बार होंठों पर लिप मास्क जरूर लगाएं इससे होंठ अंदर से हेल्दी होकर बाहर से चमकदार हो जाएंगे।
  • स्किन की तरह ही होंठों से डेड स्किन हटाने के लिए इसे स्क्रब जरूर करें। इससे आपके होंठों का कालापन धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगेगा।
  • होंठों को हमेशा पेट्रोलियम जेली से मॉइस्चराइज्ड जरूर करें। आप चाहे तो इसके लिए घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Bael Juice: डायबिटीज ही नहीं, इन प्रॉब्लम को भी दूर करेगा बेल का जूस, गर्मियों में पीना होगा लाभकारी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 12:02 IST, March 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.