Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:34 IST, March 30th 2024

Nails Cleaning Tips: पार्लर की छोड़े झंझट, घर पर ऐसे आसानी से पीले-गंदे नाखूनों को करें साफ

अक्सर लोग पार्लर जाकर पीले-गंदे नाखूनों की सफाई करते हैं और जिसमें हाजारों खर्च हो जाते हैं, लेकिन कुछ टिप्स को अप्लाई करके आसानी से नेल्स को साफ कर सकते हैं।

नाखूनों की कैसे करें सफाई | Image: Freepik

Nails Cleaning Tips: नाखून हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कुछ लोगों को तो नेल्स का इतना शौक होता है, कि वह उसके लिए पार्लर में हाजारों खर्च कर देते हैं। अगर आप को भी लंबे और खूबसूरत नाखूनों का शौक है तो उनकी केयर करना भी बेहद जरूरी होता है, नहीं तो यह देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही यह हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

दरअसल, काम करते समय नाखूनों में मैल घुस जाती है, जो समय पर साफ न करने पर अंदर ही जम जाती है। वहीं कभी-कभी जब आप सस्ते नेल पेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके नाखूनों को पीला बना देती है। जिसकी वजह से यह भद्दे लगते हैं। वहीं नेल्स में मौजूद गंदगी खाना खाते समय हमारे पेट में चली जाती है जिसकी वजह से कई बार बीमारी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप बिना पार्लर जाए अपने नाखूनों में जमा मैल आसानी से साफ कर सकते हैं।

घर पर आसानी से कैसे करें नाखूनों को साफ?

टूथपेस्ट से नाखूनों को ऐसे करें साफ
आमतौर पर हम सभी लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए करते हैं, लेकिन इससे नाखूनों को भी चमकाया जा सकता है। इसके लिए सभी नेल्स पर थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट रखें फिर दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में रंगड़े और चाहे तो हल्के हाथों से ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद नॉर्मल पानी से हाथों को धो लें। फिर मॉइश्वराइजर लगाएं। ऐसा करने पर आपके नाखून साफ और चमकदार नजर आने लगेंगे।

नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए
अगर आपके नेल्स पीले पड़ गए हैं, तो इसके लिए आप गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़ लें। फिर नाखूनों पर हल्के हाथों से मसाज करें। 5 मिनट तक नींबू से अच्छे से नाखूनों की सफाई करें। इसके बाद बाद हाथों को धो लें। ऐसा करने पर नेल्स में मौजूद गंदगी भी साफ होगी और पीलापन भी धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

नाखूनों को ऐसे बनाएं हेल्दी
नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए उनमें नमी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए नेल्स को धो लें। फिर इसमें किसी भी तरह की क्रीम य मॉइश्वराइजर लगाएं। इसके लिए आप नारियल का तेल, कोकोआ बटर, टी ट्री ऑयल या एलोवेर जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपके नाखून हेल्दी बने रहेंगे।

पेपर फाइलर से करें नेल्स को साफ
नाखून साफ करने के लिए आप पेपर फाइलर की मदद भी ले सकते हैं। इससे नाखूनों के अंदर की गन्दगी को हल्के से साफ करें।

पार्लर की बजाय घर पर करें स्क्रब
नाखून साफ रखने के लिए बार-बार पार्लर जाकर मैनीक्योर कराने की बजाए नेल ब्रश की मदद से स्क्रब करें। यह नेल्स को साफ करने के साथ ही इन्हें चमकदार और मुलायम बनाएं रखने में मदद करेगा।

नेल्स को खूशबूदार बनाने के लिए क्या करें?

अगर आप अपने नाखूनों को साफ रखने के साथ ही खुशबूदार भी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नाखूनों को गुलाब जल की मदद से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप कॉटन या इयरबड्स में गुलाब जल लें और नाखूनों की सही तरीके से सफाई करें। 

यह भी पढ़ें… Weight Lose के लिए आप भी पूरे-पूरे दिन रहते हैं भूखें? इन समस्याओं का हो सकते हैं शिकार

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 17:48 IST, March 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.