Download the all-new Republic app:

Published 22:26 IST, January 3rd 2024

Cleansing Tips: फेस क्लींजिंग करते समय न करें ये गलतियां, स्किन को हो सकता है भारी नुकसान

Face Clean Tips: निखरी सुंदर स्किन के लिए चेहरे की सफाई करना बेहद जरूरी होता है, लेकिन इस दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।

चेहरे को साफ करते समय न करें ये गलतियां | Image: Freepik
Advertisement

Face Cleansing Tips: समय-समय पर अपने चेहरे की सफाई करते रहना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि बदलते मौसम, धूप, धूल और प्रदूषण के चलते चेहरे की त्वचा पर गंदगी जम जाती है। जिससे चेहरे का निखार तो गयाब होता ही है, साथ ही कई तरह की समस्याएं भी होने लगती है। ऐसे में फेस क्लींजिंग जरूर करना चाहिए, लेकिन अक्सर लोग क्लींजिंग करते समय कई गलतियां कर बैठते हैं, जिससे त्वचा को भारी नुकसान हो जाता है। ऐसे में चेहरे की सफाई करते समय कुछ बातों खास ध्यान रखें।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें…

Advertisement
  • आप भी करते हैं फेस क्लींजिंग?
  • क्यों जरुरी होता है क्लींजिंग?
  • क्लींजिंग करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

क्यों जरुरी होता है क्लींजिंग?

निखरी और दमकती त्वचा के लिए चेहरे की सही देखभाल बहुत जरूरी है और स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप क्लींजिंग ही होता है, जो चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करने का काम करता है। अगर आप चेहरे की सफाई नहीं करते हैं, तो कई बार खुजली और स्किन से रिलेटेड कई समस्याएं होने लगती है। ऐसे में इन सब से बचने के लिए क्लींजिंग करना बेहद जरूरी होता है।

क्लींजिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान?

पूरा समय दें
क्लींजिंग का पहला स्टेप चेहरे को साफ करना होता है, लेकिन अक्सर लोग चेहरे पर फेस वॉश लगाते ही धो लेते हैं। ऐसा करने पर चेहरे पर जमी गंदगी साफ नहीं हो पाती है। इसलिए चेहरे की गहराई से सफाई करने के लिए क्लींजर को 20 से 30 सेकंड तक लगाकर रखना चाहिए, ताकि चेहरे अच्छे से साफ हो सके।

Advertisement

स्किन के मुताबिक क्लींजर का करें चुनाव
मार्केट में कई तरह के क्लींजर मिलते हैं। ऐसे में आपके लिए कौन सा क्लींजर सही है, इसका चुनाव कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जब भी आप क्लींजर लें तो अपनी स्किन को ध्यान में रखकर ही लें।

क्लींजिंग वाइप्स का न करें इस्तेमाल
आजकल लोग चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजिग वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से बचें।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Jheel Mehta: तारक मेहता वाली सोनू की शादी पक्की, सगाई भी हो गई; जानिए कौन है दूल्हा

आराम से करें चेहरे को क्लीन
अक्सर लोग चेहरे को तेजी से साफ करते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में ध्यान रहे कि हल्के हाथों से ही चेहरे की सफाई करें। इससे आपको दर्द भी नहीं होगा और किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉबलम भी नहीं होगी।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… Hair Care: बाल धोने के लिए कहीं आप तो नहीं करती गर्म पानी का इस्तेमाल, होने लगती हैं ये परेशानियां

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

22:26 IST, January 3rd 2024