Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:08 IST, August 14th 2024

Independence Day Slogan: ‘स्वतंत्रता दी नहीं जाती, ली जाती है’...! गूजेंगे 15 अगस्त के दिन ये नारे

15 august slogan in hindi: 15 अगस्त के दिन बोलने हैं नारे तो यहां दिए गए कुछ आईडियाज की मदद ली जा सकती है। जानते हैं इनके बारे में...

Independence Day 2024 Slogan in hindi | Image: freepik

15 August slogan in hindi: इस साल भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के दिन धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इंडिपेंडेंस डे कहे जाने वाला ये दिन हमें आजादी के उस पल की याद दिलाता है जब हमारे शहीदों ने अपने देश के लिए जान गवां कर अमर होने की सूची में नाम शामिल किया था। ऐसे में इन शहीदों के नारे आपके मन को जीत लेंगे।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कौन-से नारे कह सकते हैं और लोगों के मन में उमंग जगा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

देशभक्ति पर नारे (Independence Day 2024 Slogan)

  1. ‘स्वतंत्रता दी नहीं जाती, ली जाती है’ - सुभाष चंद्र बोस का नारा
  2. “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहेंगे, आज़ाद ही रहेंगे” - चंद्र शेखर आजाद का नारा
  3. ‘वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते. वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को नहीं कुचल पाएंगे’ - भगत सिंह के नारे
  4. ‘आजादी का कोई अर्थ नहीं, अगर इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हो’ - महात्मा गांधी का नारा
  5. ‘जब राज्य कानूनविहीन या भ्रष्ट हो जाता है तो सविनय अवज्ञा एक पवित्र कर्तव्य बन जाता है’ - गांधी जी का नारा
  6. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा’ - बाल गंगाधर तिलक का नारा
  7. ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ - नेता जी का नारा
  8. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ - भगत सिंह का सबसे प्रसिद्ध नारा
  9. ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है’- राम प्रसाद बिस्मिल का नारा/बिस्मिल अजीमाबादी
  10. ‘जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो जनाजे उठाये जाते हैं’ -  शहीद भगत सिंह का नारा

ये भी पढ़ें - 15 August Shayari: लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है..! आजादी पर 10 शायरी

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 18:08 IST, August 14th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: