Download the all-new Republic app:

Published 12:49 IST, November 24th 2024

Mann Ki Baat: 'विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका...', मन की बात में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। यह उनके कार्यक्रम का 116वां एपिसोड है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। | Image: ANI
Advertisement

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन (PM Modi) की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। यह उनके कार्यक्रम का 116वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है।

पीएम मोदी ने 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि ‘मन की बात यानि देश के सामूहिक प्रयासों की बात। देश की उपलब्धियों की बात। जन-जन के सामर्थ्य की बात। देश के युवा सपनों की बात। देश के नागरिकों के आकांक्षाओं की बात। मैं पूरे महीने मन की बात का इतंजार करता हूं, ताकि आपसे सीधा संवाद कर सकूं। मेरी पूरी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा संदेश पढ़ूं और आपके सुझावों पर मंथन करूं।’

Advertisement

आज बड़ा ही खास दिन है- पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा ‘कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज NCC दिवस है। NCC का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद भी NCC कैडेट रहा हूं इसलिए मैं कह सकता हूं इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है।’ 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ‘आपने अधिकांश देखा होगा कि हर आपदा में मदद करने के लिए NCC के कैडेट जरूर मौजूद रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से एनसीसी से जुड़ने की भी अपील की।’

Advertisement

'विकसित भारत में युवाओं की बड़ी भूमिका'

उन्होंने अपने कार्यक्रम में आगे कहा कि ‘विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। युवा जब एक जुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन और चिंतन करते हैं तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं।’ 

भारत मंडपम में लगेगा ‘युवा विचारों का महाकुंभ’  

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि ‘अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती है जिसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस मौके पर 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में ‘युवा विचारों का महाकुंभ’ होने जा रहा है। इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत, यंग लीडर डायलॉग’ है। भारतवर्ष से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे। लगभग 2 हजार युवा भारत मंडपम में जुटेंगे।’ 

Advertisement

विकसित भारत, यंग लीडर डायलॉग किन युवाओं के लिए… ?

पीएम मोदी ने याद दिलाया कि ‘लाल किले की प्राचीर से उन्होंने ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वाहन किया था जिनका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है। ऐसे 1 लाख नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चल रहे हैं।’ 

पीएम ने आगे कहा कि '‘विकसित भारत, यंग लीडर डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है जिसमें देश-विदेश से एक्सपर्ट आएंगे। अनेक नेशनल और इंटरनेशनल हस्तियां भी शामिल होंगी। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद भी इसमें ज्याादा से ज्यादा समय उपस्थित रहेंगे। यहां युवाओं को सीधे तौर पर अपना आइडिया रखने का अवसर मिलेगा। देश इन आइडिया को कैसे आगे लेकर जा सकता है? कैसे एक ठोस रोडमैप बन सकता है? इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, जमकर पथराव और आगजनी... इलाका सील

11:10 IST, November 24th 2024