Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:11 IST, September 14th 2024

'वादा है… सुनिश्चित करूंगी', Vinesh Phogat ने किया बड़ा ऐलान; लोग गुस्से में बोले- अपने गुरु जी…

कुश्ती छोड़कर राजनीति में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव प्रचार के बीच बड़ा ऐलान किया है, जिस पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Reported by: DINESH BEDI
कुश्ती से राजनीति में आईं पहलवान विनेश फोगाट ने किया बड़ा ऐलान | Image: PTI

Vinesh Phogat News: कुछ समय पहले तक ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) जीतने के लिए पसीना बहा रहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) अब चुनावी मैदान में फतह हासिल करने के लिए कड़ी तैयारी कर रहीं हैं। 

देश की ये लोकप्रिय पहलवान हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से ताल ठोक रही हैं, जो उनका ससुराल है। विनेश पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस ( Congress ) में शामिल हुईं थीं। पार्टी में शामिल होने के दिन ही शाम को कांग्रेस ने विनेश (Vinesh) को बड़ी जिम्मेदारी दी थी। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना से टिकट दिया था। तब से विनेश (Vinesh) लगातार जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार कर रही हैं। इस दौरान वो कई सनसनीखेज बयान भी दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) पर निशाना साधा था। 

विनेश (Vinesh) ने कहा था कि पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में जब वो वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई हुईं तो उन्हें सरकार और IOA की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई। इतना ही नहीं विनेश (Vinesh) ने दावा किया था कि पेरिस में अस्पताल में भर्ती होने के कारण पीटी उषा उनसे मिलने आईं थीं, तब उनकी मर्जी के बिना तस्वीरें ली गईं थीं। इस बीच विनेश ने एक ऐलान किया है। 

विनेश (Vinesh) ने जुलाना (Julana) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विनेश (Vinesh) जनता से सपोर्ट मांगती नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में विनेश ने लिखा-

वादा है, जनता की आवाज बनकर काम करूंगी, जुलाना का सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करूंगी।

दरअसल विनेश (Vinesh) ने जुलाना के लोगों से वादा किया है कि वो उनकी आवाज बनकर काम करेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि जुलाना वालों का भविष्य बेहतर हो। विनेश के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट भी आए हैं और एक यूजर ने उन पर तंज कसा है। दरअसल विनेश (Vinesh) की पारिवारिक अनबन, जो साफ नजर आ रही है, को लेकर उन पर अटैक किया गया है।

इस यूजर ने लिखा- 

अपने गुरु जी, देश का हो नहीं पाई तो जुलाना का कहा से हो पाओगी आंटी। 

इसके अलावा भी कई लोगों ने विनेश (Vinesh) पर तंज कसा है। बता दें कि विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट, जिन्हें कुश्ती का दिग्गज माना जाता है, ने विनेश के राजनीति में जाने के फैसले पर नाराजगी जताई थी। विनेश ने ताऊ की इस नाराजगी पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब भी दिया था। विनेश ने कहा था कि कभी-कभी परिस्थिति ऐसी होती है कि आपको कुछ चीजें करनी पड़ती हैं। विनेश ने कहा था कि वो मजबूर थीं। 

ये भी पढ़ें- 'कलाकार... सब नेता हो जाएगा', पवन सिंह पर तेज प्रताप का तीखा वार; ये VIDEO देख तिलमिला उठेंगे!

 

 

 

 

अपडेटेड 16:11 IST, September 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: