Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:07 IST, October 8th 2024

हरियाणा में BJP की जीत क्यों हुई? PM मोदी ने बताया, कहा- मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं...

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आभार जताया।

Reported by: Priyanka Yadav
PM Modi | Image: ANI

Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आभार जताया। उन्होंने भाजपा की विजय को विकास और सुशासन की राजनीति की जीत करार दिया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वह उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी कहते हैं कि यह महाविजय इसलिए मिली क्योंकि बीजेपी ने जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है। इसी का नतीजा है कि हरियाणा में में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘हरियाणा का हृदय से आभार! भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता पहूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।’

भाजपा को क्यों मिली जीत?

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।'

भाजपा ने हरियाणा में 48 सीट पर जीत दर्ज की

बता दें कि भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की। इससे पहले, भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को 40 सीट मिली थी।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने डोडा फतह करने वाले से फोन पर की बात, मेहराज मलिक ने दिया आने का न्योता तो बोले- पक्का…

 

 

अपडेटेड 19:20 IST, October 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: