Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:23 IST, April 18th 2024

बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी में जुलूस पर पथराव, कई घायल; BJP का ममता पर निशाना

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रही।'

Reported by: Ravindra Singh
पश्चिम बंगाल में राम नवमी यात्रा पर पथराव | Image: X- Amit Malviya

इस बार राम नवमी को पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल से राम नवमी के दिन हिंसा की खबरें सामने आईं हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राम नवमी जुलूस पर पथराव और बमबाजी की घटना सामने आई है। बीजेपी का आरोप है कि मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में रामनवमी शोभा यात्रा पर भारी पथराव हुआ। बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है।

मुर्शिदाबाद हमले को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म  पर लिखा है, 'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रही। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। बस इस ओर इशारा कर रही हूं, ताकि वह खुद पर हुए हमले के लिए हिंदुओं को दोषी न ठहराएं।'

 

Bengal is falling apart and Mamata Banerjee is responsible for it. Her vituperative and communal speeches are the reason Ram Bhakts have been attacked across Bengal. After widespread rioting in Murshidabad, now devotees of Shri Ram targeted in Egra, Medinipur.

BJP Karyakartas… pic.twitter.com/8dG0pMzMIR

— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya)

नेता प्रतिपक्ष ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

वहीं इस हमले को लेकर बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी नेता ने लिखा, 'पिछले साल की तरह जब ममता पुलिस की मंशा में कमी के कारण दालखोला, रिसड़ा और श्रीरामपुर में श्री राम नवमी जुलूस पर हमला हुआ था। इस साल भी ममता पुलिस राम भक्तों की रक्षा करने में विफल रही। शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस, जिसके लिए प्रशासन से पूरी अनुमति थी, पर मुर्शिदाबादा के बेलडांगा – II ब्लॉक के शक्तिपुर में उपद्रवियों द्वारा हमला किया गया।'

ममता की पुलिस भी उपद्रियों के साथ

सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा, ' यहां सबसे अजीब बात है कि इस बार ममता पुलिस भी इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई और राम भक्तों पर आंसू गैस के गोले दागे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जुलूस अचानक समाप्त हो जाए। इतना ही नहीं, ममता पुलिस उपद्रवियों को माणिक्यहार मोड़ पर सनातनी समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने से भी नहीं रोक सकी। यह ममता बनर्जी के उकसावे और उकसावे का नतीजा है।'

यह भी पढ़ेंः 29 नक्सलियों को जान पर खेलकर जवानों ने किया ढेर, कांग्रेस ने बताया शहीद

अपडेटेड 12:20 IST, April 18th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: