Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:42 IST, November 25th 2024

Weather update: रजाई-कंबल भी हो जाएंगे बेअसर! दिल्ली से UP तक पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड

Today Weather Update: कई राज्यों में पारा लुढ़कने से ठंड और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं मौसम विभाग का ताजा वेदर अपडेट क्या है।

Reported by: Kajal .
मौसम का हाल | Image: PTI/Representational photo

Today's Weather Update: देशभर के कई राज्यों में ठंड का आगाज हो चुका है। जिस कारण लोग अब जैकेट, स्वेटर आदि जैसे गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। जहां पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में पारा लुढ़कने के कारण तेजी से ठंड बढ़ रही है। अब बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसका असर दक्षिण भारत के क्षेत्रों पर पड़ सकता है। हालांकि जहां दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत में पहले से आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। वहीं, अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान को लेकर भी चेतावनी दे डाली है। इसके अलावा आने वाले दिनों में उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल होने वाला है।

दिल्ली में ठंड और स्मॉग

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बीते दिनों के मुकाबले ठंड कुछ हल्की पड़ चुकी है। वहीं हल्की हवा के चलते वायु प्रदूषण में भी कमी आई है जिस कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के स्तर से नीचे आ पहुंचा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का आगाज होने वाला है। इसलिए लोगों को इसके लिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इतना ही नहीं दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों को काफी परेशान कर सकता है। फिलहाल वायु प्रदूषण के चलते धूंध का असर सीधे तौर पर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है, जिस कारण लोगों को सड़कों पर चलने और वाहन चलाते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तूफान की आहट

आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके चलते पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और इससे सटे दक्षिण अंडमान पर ऊपरी हवा वाला साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहा है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ने की संभावना है। जिसका प्रभाव सीधे तौर पर भारत के कई राज्यों पर पड़ सकता है। जिस कारण यहां आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से लेकर असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और पुडुचेरी जैसे राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

यूपी-बिहार में ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। इन राज्यों में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड परेशान कर सकती है। ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी यहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य हो चुकी है। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी

आईएमडी की मानें तो कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ चुका है। जिस कारण यहां बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का हो रही है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: बढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, इन्हें मिलेगी खुशखबरी; जानिए आज का राशिफल

 

Updated 07:42 IST, November 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.