Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:29 IST, October 21st 2024

Weather Update: क्या देश में दस्तक दे चुकी है ठंड? दिल्ली समेत कई राज्यों में लुढ़का पारा

Today Weather Update: भारत के कई राज्यों में लोगों को सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। आइए जानते इस पर आईएमडी की राय क्या है।

Reported by: Kajal .
आज के मौसम का हाल | Image: PTI/ Representative

Today's Weather Update: देश के कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ-साथ तापमान गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को हल्की यानी गुलाबी ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि देश के कुछ राज्यों में जहां मानसून अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है वहीं, कुछ राज्यों में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बन रहा डीप डिप्रेशन लोगों के लिए परेशानी बन सकता है।

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इस तूफान का असर भारत के कई राज्यों पर गहरा असर पड़ने वाला है। जहां, प्रायद्वीपीय भारत में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ भाग में बारिश का दौर अभी भी लगातार जारी है

बारिश का अलर्ट, ठंड का आगाज

तूफान और बारिश को देखते हुए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, आज इस राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण के कुछ हिस्सों सहित अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने के आसार है, लिहाजा इन राज्यों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से इन सभी राज्यों में तेजी से तापमान गिरेगा जिस कारण यहाँ हल्की ठंड लोगों को महसूस होने लगेगी।

दिल्ली की गुलाबी सर्दी

वहीं अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो सोमवार को यहां आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आस पास रहने की संभावना है। दिल्ली में मानसून की बारिश का दौर खत्म होने के बाद से यहां लोगों को सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस होने लगी है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

अपडेटेड 07:29 IST, October 21st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: