Published 08:03 IST, October 20th 2024
Weather Update: क्या आसमान से सच में बरसने वाली है आफत? IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Today Weather Update: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तुफान का असर भारत के कुछ राज्यों पर भी पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इससे कौन-कौन से राज्य प्रभावित हो सकते हैं।
Today's Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा डीप डिप्रेशन काफी भयंकर रूप लेने वाला है। इस तूफान का नाम दाना (Cyclone Dana) रखा गया है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। इस तूफान का असर भारत के कई राज्यों पर गहरा असर पड़ने वाला है। जहां, प्रायद्वीपीय भारत में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ भाग में बारिश का दौर अभी भी लगातार जारी है
बारिश का अलर्ट
लिहाजा तूफान को देखते हुए आईएमडी ने ओडीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्से आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आ रहा है तूफान!
इतना ही नहीं बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान को देखते हुए आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया गया है। दाना तूफान के कारण कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती मौसम एक्टिव हो रहा है। जिसकी वजह से तमिलनाडु के तट से लेकर आंध्र प्रदेश तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली की हवा हुई खराब
दिल्ली में भले ही सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है लेकिन बदलते मौसम के कारण यहां की हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। शनिवार को अलग-अलग स्टेशनों पर 300 के पार एक्यूआई दर्ज किगया गया। ठंड आने से पहले ही यहां पर जहरीली धुंध की चादर बिछ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 27 अक्टूबर से दिल्ली में ठंड का आगाज हो सकता है।
Updated 08:03 IST, October 20th 2024