Published 07:49 IST, November 20th 2024

Weather update: धुंध-प्रदूषण और ठंड! दिल्ली से UP-बिहार तक सर्दी ने मचाई हलचल, जानिए मौसम का हाल

Today Weather Update: ठंड और प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आज के लिए क्या वेदर अपडेट जारी की है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
मौसम का हाल | Image: AP
Advertisement

Today's Wear Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। जैसे-जैसे नवंबर आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे कई राज्यों में पारा लुढ़कने से सिहरन भी बढ़ रही है। इतना ही नहीं अब दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब तक में घने कोहरे और स्मॉग की भारी चादर देखने को मिल रही है। हालांकि दिल्ली में कोहरे से ज्यादा स्मॉग ने अपने पैर पसार रखे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में जहरीले धुएं का साया

दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां ठंड और कोहरे से ज्यादा चर्चा जहरीले स्मॉग और प्रदूषण की है। स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली के अलावा भी अन्य कई राज्यों में वायु प्रदूषण चरम पर है। सुबह की सर्द हवाओं के बीच कहीं घना कोहरा नजर आ रहा है तो कहीं हवा में घुला जहरीला धुआं। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई खास सुधार की उम्मीद नहीं है। इसके बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बने रहने की संभावना है। स्मॉग का असर विजिबिलिटी पर भी देखने को मिलेगा। हालांकि फिलहाल दिल्ली में ठंड अभी ज्यादा नहीं बढ़ी है।

Advertisement

यूपी-बिहार में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में मौसम ने करवट बदल ली है। आईएमडी ने पंजाब से लेकर बिहार तक में घने कोहरे के छाए रहने की बात कही है। पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान,  हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जैसे-जैसे पारा लुढ़क रहा है वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, ओडिशा तक के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।

बर्फबारी से बदला मौसम

जहां मैदानी इलाके घने कोहरे से परेशान हैं वहीं, पहाड़ी इलाकों यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा है। आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी के होने की आशंका है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और अगर आप भी पहाड़ों में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी पूरी तैयारी के साथ ही यहां का रुख करना चाहिए। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Utpanna Ekashi: उत्पन्ना एकादशी पर करें मां तुलसी के 108 नामों का जाप, मिलेगा देवी का आशीर्वाद


 

07:49 IST, November 20th 2024