Published 07:52 IST, August 13th 2024
Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी और बरसेंगे बादल, इन राज्यों का बारिश से बुरा हाल; IMD का अलर्ट
Weather Update: कई राज्य लगातार हो रही बारिश से काफी परेशान हैं। वहीं, मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ताजा वेदर अपडेट जारी किया है।
Weather Update: देशभर में मानसून अपने चरम पर है। लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक हर जगह बारिश हो रही है। वहीं, बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार बारिश होने से मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि दिल्लीवालों के लिए रहात की बारिश अब आफत का रूप ले चुकी है। कई इलाकों में बारिश होने के कारण जलभराव के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में झमाझम बारिश
सोमवार को दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं छिटपुट बारिश देखने को मिली। हालांकि पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। वहीं अब मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि यहां आज से 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। इसलिए बारिश के दौरान घर से बाहर निकलते समय ट्रैफिक एडवाइजरी की जानकारी जरूर ले लें।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घटों के लिए पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, दार्जिलिंग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए यहां लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
यहां भी होगी बारिश
आईएमडी की हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, रायलसीमा, कर्नाटक, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे समेत उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी और भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। लिहाजा यहां लोगों को घरों से बाहर निकलते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
Updated 07:52 IST, August 13th 2024