Published 07:58 IST, September 11th 2024
Weather: दिल्ली हो या यूपी, हर तरफ बारिश ही बारिश, पहाड़ी लोगों के लिए भी चेतावनी
Weather update 11 September in hindi: आज का मौसम यानि 11 सितंबर का मौसम, राज्यों में कैसा रहने वाला है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं।
- भारत
- 2 min read
Reported by: Garima Garg
Weather update 11 September in hindi | Image:
Republic Digital
Weather update 11 September in hindi: बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक हर तरफ बारिश ही बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं गर्मी थम चुकी है और लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लेकिन बारिश के चलते लोगों को बाहर निकलने में भी दिक्कत महसूस हो रही है। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही राज्यों में लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने पहाड़ियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
हमारा आज का लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूपी बिहार सहित अन्य राज्यों में आज का मौसम कैसा रहने वाला है। पढ़ते हैं आगे..
दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड में मौसम का हाल…
- सबसे पहले दिल्ली की बात करते हैं। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश देखी जा रही है। वहीं तापमान गिर चुका है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की आशंका जताई है।
- राजस्थान राज्य में भी बारिश से तबाही मची हुई है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पूर्वी हिस्से में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर आदि हिस्सों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
- उत्तराखंड में मानसून अपने चरम पर है। तेज बारिश के कारण लोग सड़कों पर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। 12 और 13 सितंबर को चमोली जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिले में मानसून बढ़ने के आसार हैं।
- न्यूनतम तापमान की बात करें तो मुंबई में 27 डिग्री, भोपाल में 24 डिग्री, लखनऊ और जयपुर में 25 डिग्री, नोएडा और गाजियाबाद में 24 डिग्री पटना में 28 डिग्री रह सकता है।
Updated 07:58 IST, September 11th 2024