Published 07:24 IST, October 2nd 2024
Weather 2nd October: राजधानी में उमस, UP में हल्की बारिश, जानें अन्य राज्यों में आज का मौसम
Weather update 2nd October in hindi: आज यानी 2 अक्टूबर दिन बुधवार को मौसम का हाल राज्यों में क्या रहेगा, जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
IMD Rain Alert | Image:
PTI
Weather update 2nd October in hindi: देशभर में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। जहां तेज कुछ जगहों पर धूप दिख रही है वहीं कहीं-कहीं पर हल्की-हल्की बारिश अभी भी जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में तेज धूप देखने को मिल सकती है। वहीं यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आज का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि राज्य में मौसम (Aaj ka Rashifal) का हाल क्या रहने वाला है। पढ़ते हैं आगे…
दिल्ली, यूपी-बिहार, राजस्थान में मौसम का हाल…
- बता दें कि दिल्ली में कुछ दिनों से तेज धूप देखने को मिल रही है, जिसके कारण दिल्ली का तापमान बढ़ गया है और उमस भी पैदा हो गई है। ऐसे में यदि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में भी तेज धूप ही देखने को मिलेगी। यानी तापमान और अधिक बढ़ सकता है। हालांकि 4 अक्टूबर के बाद से राजधानी में मौसम करवट ले सकता है। काले बादल, ठंडी हवाएं तापमान को गिरा सकती हैं।
- यूपी की बात करें तो कई जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि मध्यम से हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट स्थिर हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आज 50 दिनों में आंधी, बारिश की चेतावनी दी गई है।
- बिहार के बात करें तो स्थिति गंभीर नजर आ रही है। वहीं नेपाल में भी ताबड़-तोड़ बारिश के चलते कोसी नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। ऐसे में 10 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए।
- राजस्थान की बात करें तो मानसून की विदाई हो गई है। हालांकि हल्की-हल्की बारिश अभी भी होती नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं पूर्वी राजस्थान में बादल गरज सकते हैं। 5 और 6 अक्टूबर को बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
Updated 07:24 IST, October 2nd 2024