पब्लिश्ड 13:48 IST, November 17th 2024
'वक्फ विधेयक जेपीसी के पास है तो रीजीजू को इसपर बात नहीं करनी चाहिए', बोले संजय सिंह
आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि किरेन रीजीजू को वक्फ विधेयक पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
- भारत
- 2 min read
Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि यह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विचाराधीन है।
इससे पहले रीजीजू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विवादास्पद विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पारित किया जाएगा।
जेपीसी में शामिल राज्यसभा सदस्य सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब कोई विधेयक समिति के समक्ष रखा जाता है तो किसी मंत्री को इसके बारे में बाहर बोलने का अधिकार नहीं होता।
उन्होंने कहा, ‘‘जेपीसी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू संसद के बाहर बयान दे रहे हैं। उन्हें इस बारे में बात करने का अधिकार नहीं है, वह संसद से ऊपर नहीं हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार रिपोर्ट आने से पहले विधेयक पारित नहीं कर सकती।’’
अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनावी भाषणों और अन्य जगहों पर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया और कहा कि योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और गिरिराज सिंह जैसे अन्य भाजपा नेता भी उनका अनुकरण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'सनातनी शेर आया...', महाराष्ट्र के चुनावी रण में पवन कल्याण की एंट्री; किसके लिए कर रहे प्रचार?
अपडेटेड 13:48 IST, November 17th 2024