Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:23 IST, June 15th 2024

खाई में गिरी गाड़ी तो झाड़ियों में अटक गई महिला, ऐसे बचाई जान; रुद्रप्रयाग हादसे में 14 लोगों की मौत

Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Kunal Verma
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा। | Image: R Bharat

Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर बेकाबू हो गई थी और अलकनंदा नदी में जा कूदी थी। इसके बाद इस हादसे को लेकर SDRF का बयान सामने आया है।

SDRF का बयान

SDRF के मुताबिक, आज 15 जून 2024 को जिला नियन्त्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ हाईवे पर रैतौली क्षेत्र के पास एक टेंपो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की जरूरत है।  उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार पोस्ट रतूड़ा और अगस्त्यमुनि से SDRF की 14 सदस्यीय 2 टीमें तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन में 26 यात्री जो चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रिप पर घूमने यहां आये हुए थे, अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  SI भगत सिंह कंडारी और SI धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में SDRF टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत करते हुए स्थानीय पुलिस और लोगों के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिस दौरान 14 घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल, रुद्रप्रयाग भिजवाया गया जहां से 7 गंभीर घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जिनके शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि 2 लोगों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

रेस्क्यू कार्य के दौरान एक महिला गाड़ी से छिटककर लगभग 80 मीटर नीचे झाड़ियों में अटकी हुई थी।  SDRF टीम द्वारा नीचे उतरते समय खोजबीन करते हुए उसे रेस्क्यू कर रोड हेड तक लाकर अस्पताल भिजवाया गया।  SDRF की एक टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एम्स, ऋषिकेश में उपस्थित रही जिनके द्वारा एयरलिफ्ट किए जाने वाले घायलों को हेली से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में ऑनलाइन मंगवाई गई आइस्क्रीम में निकला कनखजूरा, VIDEO देखकर उड़े लोगों के होश

अपडेटेड 18:23 IST, June 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: