Published 17:09 IST, August 25th 2024
मदरसे में 5 बच्चियों से रेप, मौलवी दिखाता था जिन्न का डर; पुलिस जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे
Udham Singh Nagar Rape Case: ऊधमसिंह नगर पुलिस के मुताबिक, छोटी बच्चियों को मौलवी कथित तौर पर कमरे में ले जाकर पोर्नोग्राफी दिखाता था और उसका बलात्कार करता था।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में एक मदरसे में कई बच्चियों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण और बलात्कार हुआ है। मामले में पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मौलवी इन बच्चियों को उर्दू सिखाने के बहाने कथित तौर पर पोर्न वीडियो दिखाकर रेप करता था। साथ ही जिन्न का डर दिखाता था, ताकि बच्चियां अपने घर जाकर शिकायत ना कर दें। पुलिस ने बताया कि बच्चियों ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है।
पुलिस अधिकारी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मलशी गांव में मस्जिद के अंदर बिना मान्यता के शब्बीर रजा नाम का मौलवी मदरसा चला रहा था। 17 अगस्त को पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर एक FIR दर्ज की गई। महिला ने अपनी बेटी के अलावा 4 और लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि एक मौलवी मलसी गांव में मस्जिद के भीतर बने अवैध मदरसे में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ यौन शोषण करता था। मामले में मौलवी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में कई खुलासे हुए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 दिन की जांच के बाद कई हैरान करने वाली चीजें सामने आई हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी बच्चियां नॉर्मल स्कूल में पढ़ने जाती थीं। दोपहर के बाद जब ये बच्चे स्कूल से आते थे तो उर्दू सीखने के लिए बच्चों को मदरसे में भेजा जाता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी मौलवी मदरसे में पढ़ने वाले लड़कों और बड़े बच्चों की पिटाई करता था। बाद में उन्हें वहां से जल्दी भेज देता था। बड़ी लड़कियों को मौलवी ज्यादा होमवर्क देता था।
उन्होंने बताया कि छोटी बच्चियों को, जिनकी उम्र 5 से 8 साल के बीच होती थी, उनको मौलवी रोक लेता था। छोटी बच्चियों को मौलवी कथित तौर पर कमरे में ले जाकर पोर्नोग्राफी दिखाता था। बारी-बारी से बच्चियों को अलग-अलग वीडियो दिखाता था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मौलवी बच्चियों को वीडियो दिखाकर यौन शोषण और बलात्कार करता था। इन सब बातों की पुष्टि हुई है। वीडियोग्राफी के अलावा कोर्ट में भी सभी 5 पीड़ित बच्चियों के बयान कराए गए हैं।
'बच्चियों को जिन्न का डर दिखाता था मौलवी'
पुलिस के मुताबिक, मौलवी बच्चियों को डर दिखाता था कि अगर उन्होंने घर जाकर बताया तो मेरे पास जादुई ताकत है और मैं जिन्न निकाल सकता हूं, वो जिन तुम्हारे मां-बाप को जान से मार देता। इनमें से एक बच्ची ने अपने घर जाकर पूरा घटनाक्रम बताया था, जिसने पुलिस में शिकायत दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिछले 2 महीने से ये सारी चीजें चल रही थीं। 17 अगस्त को शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की थी।
Updated 17:09 IST, August 25th 2024