Published 23:36 IST, October 12th 2024
उत्तराखंड: हरिद्वार जिला जेल से 2 कैदी फरार, सीढ़ी लगाकर परिसर से भागे
हरिद्वार जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए जिनमें हत्या का एक दोषी भी शामिल है। निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढ़ी का उपयोग करके परिसर से फरार हो गए।
हरिद्वार जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए जिनमें हत्या का एक दोषी भी शामिल है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। अधिकारियों के अनुसार, पंकज और राजकुमार निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढ़ी का उपयोग करके परिसर से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंकज हरिद्वार के रुड़की का रहने वाला था और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि विचाराधीन कैदी राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और जिलाधिकारी कामेन्द्र सिंह ने जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने और सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:36 IST, October 12th 2024