Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:50 IST, January 11th 2025

उत्तर प्रदेश: बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार | Image: X

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हरदी थानाक्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान महाराजगंज कस्बे के रहने वाले फेरू उर्फ शेरू तथा शरीफ के रूप में हुई है। इससे पहले हिंसा को लेकर सौ से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम नयन सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान आगजनी, लूट व तोड़फोड़ की घटना की गयी थी।

उन्होंने बताया कि साक्ष्यों की जांच के दौरान सामने आई जानकारी के आधार पर फेरू और शरीफ को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया। पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बीच गोली चलने से रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्र (22) की मौत हो गयी थी, जिसके बाद महसी, महाराजगंज कस्बे, सधुवापुर सहित आसपास के गांवों व बहराइच शहर में 13 और 14 अक्टूबर को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। 

अपडेटेड 23:50 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: