Published 21:00 IST, June 5th 2024
उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में नदी में नहाते वक्त डूबने से तीन बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार दोपहर सई नदी में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार दोपहर सई नदी में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। रानीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान आदित्य दूबे (12), आदर्श दूबे (14) और शिवम पाण्डेय (16) के रूप में हुई है, जो मऊ डंडिया गांव के रहने वाले संजय तिवारी के घर अपने ननिहाल आए थे।
उन्होंने बताया कि बच्चे दोपहर के समय घर के पास स्थित सई नदी में नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में जाने से तीनों डूबने लगे। अधिकारी ने बताया कि शोर मचाने पर गांववाले वहां पहुंचे और जब तक तीनों बच्चों को नदी से निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। शोर मचाने पर गांववाले वहां पहुंचे और जब तक तीनों बच्चों को नदी से निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:00 IST, June 5th 2024