Download the all-new Republic app:

Published 17:03 IST, August 28th 2024

UP: नरभक्षी भेड़ियों का आतंक जारी, वन मंत्री जायजा लेने पहुंचे; 11 टीमें ड्रोन से कर रहीं निगरानी

भेड़ियों के आतंक के चलते तकरीबन 50 गांव के लोग अपने परिजनों और जानवरों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लाठी-डंडे लेकर समूह में चलने को मजबूर हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


भेड़िया / उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सैना | Image: FB Dr. Arun Kumar saxena / Pixabay

Wolf Attack in Bahraich: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच का महसी इलाका इन दिनों नरभक्षी भेड़ियों के हमलों से दहशत में है। तकरीबन 50 गांव के लोग अपने परिजनों और जानवरों की सुरक्षा के लिए दिन-रात लाठी-डंडे लेकर समूह में चलने को मजबूर हैं। इन भेड़ियों के आतंक के कारण ग्रामीणों की रातें भय के साए में कट रही हैं और वे अपने बच्चों और पशुओं की रक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहने को मजबूर हैं।

लगातार हो रहे भेड़ियों के हमलों के चलते उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह आज बहराइच पहुंचे। उन्होंने हमलाग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन नरभक्षी भेड़ियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और वन विभाग की 11 टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं।

भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश तेज

इन टीमों को ड्रोन कैमरों से भेड़ियों की गतिविधियों पर निगरानी  रखनी होगी। वन विभाग की टीमें दिन-रात इन भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। वन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे रही है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उन्हें इस आतंक से मुक्ति मिलेगी।

नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ा जाएगा- रेनू सिंह

प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने भी हमलाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया और कहा कि वह स्वयं इन इलाकों में कैंप करेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक ये नरभक्षी भेड़िए पकड़े नहीं जाते, तब तक वे चैन की सांस नहीं लेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वन विभाग की पूरी टीम उनके साथ है और वे इन भेड़ियों से उन्हें सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

बच्चों और पशुओं पर हमला कर रहे भेड़िए

महसी के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें भेड़ियों ने बच्चों और पशुओं पर हमला किया है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। वह रात में घरों से बाहर निकलने में डरते हैं और बच्चों को अकेला छोड़ने की हिम्मत नहीं करते। भेड़ियों के इस खतरे ने पूरे क्षेत्र को परेशान कर रखा है और लोग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।

गांव में वन विभाग की टीमें तैनात

वन विभाग की टीमों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत अब तक कुछ भेड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन ज्यातर भेड़िए अब भी जंगलों और गांवों के आस-पास घूम रहे हैं। इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने अतिरिक्त टीमें भी तैनात की हैं और सभी कोशिश कर रहे हैं कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

ग्रामीणों को उम्मीद है कि वन विभाग की ये टीमें और उनकी निरंतर कोशिश उन्हें इस संकट से उबार लेगी। वन मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह के इस दौरे से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है और वे आशान्वित हैं कि इस बार इन भेड़ियों से उनका क्षेत्र मुक्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : स्‍कूल में थी छुट्टी, मौका पाकर हासिम-कासिम ने बना दी पक्की कब्र

यह भी पढ़ें : पहले खतरनाक था... अब भयंकर हुआ ये बल्लेबाज, तोड़ेगा रोहित का रिकॉर्ड?

Updated 17:03 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.