Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:03 IST, November 27th 2024

बदनाम मोहब्बत ने छीन ली ममता, आशिकी के लिए मां ने मासूम बेटी को मार डाला; CCTV से खुला राज

कलयुगी मां ने ढाई साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया और दिखावा करने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Reported by: Digital Desk
बदनाम मोहब्बत ने छीन ली ममता | Image: PTI

कलयुगी मां ने ढाई साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया और दिखावा करने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का खुलासा 5 दिन बाद, तब हुआ जब मृतक के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। इसके बाद पुलिस ने मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

बच्ची के पिता का आरोप है, कि उसकी पत्नी का किसी युवक से अवैध संबंध था और बेटी ने उसे देख लिया होगा तभी उसकी हत्या कर दी। घटना 21 नवंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे परसाखेड़ा गांव में हुई। वीरपुर कासिमपुर निवासी मुर्शीद (पुत्र नवी जान) की शादी 2019, में फतेहगंज पश्चिमी के धनतिया गांव की अनम (पुत्री कल्लू) से हुई थी। मुर्शीद परसाखेड़ा के एक औद्योगिक क्षेत्र में वेल्डर का काम करता है और अपने परिवार के साथ नाजिम (पुत्र हाजी शमशाद) के मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है।

पत्‍नी ने मासूम को छत से फेंका और हादसे का नाटक किया

उनके तीन बच्चे हैं—पांच साल का बेटा अरहान और ढाई साल के जुड़वां बच्चे अमनूर व अल्फराज। मुर्शीद के मुताबिक, 21 नवंबर को जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था, उसी समय उसकी पत्नी ने बेटी अमननूर को छत से नीचे फेंक दिया। बेटी को गंभीर चोटें आईं। जानकारी मिलने पर वह तुरंत पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अमननूर को मृत घोषित कर दिया। उसी दिन बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद अनम अपने मायके चली गई।

सीसीटीवी से खुला हत्या का राज

दो दिन बाद पड़ोस के एक बच्चे ने मुर्शीद को बताया कि उसकी बेटी को खुद उसकी मां ने छत से फेंका था। इसके बाद मुर्शीद ने पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में अनम साफ तौर पर बेटी को छत से फेंकते हुए नजर आई। पहले परसाखेड़ा चौकी प्रभारी हेमराज ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में, मुर्शीद ने सीबीगंज थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम से शिकायत की। पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पति ने लगाया चरित्रहीनता का आरोप

मुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी, जिससे घर में विवाद था। उनकी बेटी ने उसे आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसी वजह से उसने बेटी की हत्या कर दी। पुलिस अब मामले की जांच के लिए बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें- मौत की पूड़ी! 11 साल के बच्चे ने टिफिन खोल एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, दम घुटने से स्‍कूल में गई जान

 

Updated 15:03 IST, November 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.