Published 20:06 IST, October 30th 2024
UP: 'बटोगे तो कटोगे' पर अखिलेश ने फिर उठाए सवाल, कहा- ये किस लैब में तैयार हुआ? PDA की बढ़ती ताकत...
अखिलेश यादव इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'बीजेपी के पास कोई काम नहीं है रोजगार और नौकरी दे नहीं पा रही है।'
- भारत
- 3 min read
छोटी दीपावली के दिन जहां पूरे देश हर्षोल्लास के साथ त्योहार का आनंद लिया जा रहा है और अयोध्या में दीपोत्सव हो रहा है सत्ता पक्ष इस दीपावली को जहां श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद की पहली दीपावली के तौर पर जोर-शोर से मना रही है तो वहीं विपक्षी दल के मुखिया अखिलेश यादव आज के दिन भी सियासी बयानबाजियों ने बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान 'बंटोगे तो कटोगे' को लेकर पलटवार किया है और बताया है कि ये नारा किस लैब में तैयार किया गया है।
अखिलेश यादव ने बताया कि सीएम योगी का ये नारा 'बटोगे तो कटोगे' कहा से निकला है। अखिलेश यादव ने कहा, 'ये नारा सत्ता पक्ष ने पीडीए की ताकत से घबराकर निकाला है। मुझे पता है ये किस लैब में तैयार हुआ है। सबसे सूटेबल व्यक्ति कौन हो सकता था, उसके लिए हमारे मुख्यमंत्री को आगे लाया गया। पीडीए की बढ़ती ताकत से बीजेपी घबराई हुई है इसलिए वो इस तरह के नारे दे रही है।' इस दौरान अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला।
जिस लैब में वो नारा बना... PDA का सामना नहीं कर पाएंगे
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इतने पर ही चुप नहीं हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'बीजेपी के पास कोई काम नहीं है रोजगार और नौकरी दे नहीं पा रही है। महंगाई बढ़ रही है, भेदभाव जारी है आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है संविधान को समय-समय पर चोट पहुंचा रहे हैं। इनके पास इसी तरह के जुमले हैं। गलत भाषा का इस्तेमाल करेंगे। गलत नारे 'बटोगे तो कटोगे' बनाएंगे। जिस लैब में वो नारा बना था वो लैब वाले भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि ये लोग पीडीए परिवार का सामना नहीं कर सकते हैं।'
पीडीए का नया पोस्टर,लिखा- न बटेंगे न कटेंगे, PDA संग रहेंगे
वहीं समाजवादी पार्टी के एक पोस्टर में इस नारे के जवाब में एक नया नारा ईजाद किया है। एक इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ एक नया नार दिया गया है, 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।' इसके साथ ही इस पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ सपा नेता अमित चौबे का फोटो भी है। अमित चौबे महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट से आते हैं। इस पोस्टर में एक और बात 'सत्ताईस के सत्ताधीश' भी लिखा गया है। 2027 में यूपी में अगला विधानसभा चुनाव होना है।
क्या है पीडीए का मतलब? लोकसभा चुनाव में रहा कारगर
पीडीए का मतलब है पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में इसी नारे पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा की कुल 80 सीटों में से 37 सीटें जीती थीं। आपको बता दें कि ये समाजवादी पार्टी की यूपी में अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव में मिली सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसके पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा को यूपी से महज 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
Updated 20:06 IST, October 30th 2024