Published 21:07 IST, November 13th 2024

UP उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर फंसेगा पेच? पत्नी मैदान में, इरफान सोलंकी पर फैसला कल, राहत मिली तो...

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की थी जिस पर कल फैसला आना है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Irfan Solanki | Image: X- @IrfanSolanki
Advertisement

UP By-Elections: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की याचिका पर कल यानी गुरुवार 14 नवंबर को एक अहम फैसला आने वाला है।

दरअसल पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्रिमिनल अपील दाखिल की थी जिस पर कल फैसला आना है। ये फैसला सुबह 10 बजे के बाद कभी भी आ सकता है। मामले में कोर्ट ने 8 नवंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डबल बेंच फैसला सुनाएगी।

Advertisement

इरफान सोलंकी को राहत मिली तो उपचुनाव का क्या होगा?

अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से राहत मिल जाती है तो क्या सपा नेता की सदस्यता बहाल होगी? अगर कोर्ट से राहत के बाद उनकी सदस्यता बहाल होती है तो सीसामऊ सीट 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव का क्या होगा? बता दें कि इरफान सोलंकी अभी महराजगंज जेल में बंद हैं।

Advertisement

सीसामऊ सीट नसीम सोलंकी हैं सपा की उम्मीदवार

इरफान सोलंकी की सदस्या रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी ने उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

Advertisement

हमें उम्मीद हमारे विधायक रिहा होकर हमारे बीच आएंगे - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने इस(भाजपा) सरकार का प्रतीक बन चुके बुलडोजर के खिलाफ टिप्पणी की है। सरकार के खिलाफ इस फैसले के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं... जो लोग घर तोड़ना जानते हैं उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं? कम से कम आज उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होगा, अब किसी का घर नहीं टूटेगा... सरकार के खिलाफ इससे ज्यादा टिप्पणी और क्या हो सकती है। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, एक दिन हमारे विधायक रिहा होकर हमारे बीच आएंगे और वैसे ही काम करेंगे जैसे पहले करते थे।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बुलडोजर पर शायराना हुए अखिलेश यादव-'उसने घर का मतलब भला क्या जाना, जिसने...' पत्नी डिंपल ने क्या कहा

21:07 IST, November 13th 2024