Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:00 IST, November 3rd 2024

पकड़ा गया चोर फहीम, सिर्फ सोना चुराता फिर गर्लफ्रेंड को नचाता और राख बनाकर... हैरान करने वाला खुलासा

'मोना कहां है सोना...' फिल्मों में बोले गए डायलॉग का खुमार फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम के सिर कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने इसे अपनी असल जिंदगी में अपना डाला।

Reported by: Priyanka Yadav
Gold Thief Faheem Arrested | Image: Republic

UP Crime News: 'मोना कहां है सोना...' 70-80 के दशकों की फिल्मों में बोले गए डायलॉग का खुमार फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम के सिर कुछ इस कदर चढ़ा कि उसने इसे अपनी असल जिंदगी में अपना डाला। इसके बाद वो 'गोल्ड चोरी' की दुनिया का ऐसा नाम बना कि पांच राज्यों में वांटेड हो गया। लंबे समय से तलाशने के बाद अब ढाई लाख के इसी ईनामी चोर को पुलिस ने मुरादाबाद से दबोच लिया है। खैर, इसके चोर बनने की कहानी बेहद रोचक है।

दरअसल, फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम की चोरी का एक अलग अंदाज था। वह सिर्फ सोने की चोरी करता था। ऐसी भी जानकारी है कि फहीम चोरी किए गोल्ड को पहले अपनी गर्लफ्रेंड को पहनाचा था और फिर उसे नचाता था। इसके बाद वो गोल्ड को बेच दिया करता था। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि जो गोल्ड उसकी गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आता था वो उसका स्वर्ण भस्म बनाकर जवान रहने के लिए खा जाता था। इतना ही नहीं फहीम अपनी शर्ट में गोल्ड की बटन भी लगवाता था।

Republic

जेल की हवा खाने के बाद हुआ फरार, पकड़ा गया और दोबारा…

ऐसा नहीं है कि वो कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। चोरी, लूट और अन्य मामलों में फहीम उर्फ गोल्ड एटीएफ पर 6 दर्जन मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। वो दर्जनों बार जेल की हवा भी खा चुका है। फहीम नॉर्थ और साथ इंडिया की कई जेलों में बंद रहा है। लेकिन 2021 और 2022 के बीच फहीम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद पहली बार में उस पर 1 लाख का इनाम भी घोषित हो गया था। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में उसका हाफ एनकाउंटर हुआ जहां उसे पकड़ लिया गया। हालांकि पेरोल पर बाहर आने के बाद एक बार फिर वह फरार हो गया।

फहीम को तलाश रही थी पांच राज्यों की पुलिस

फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। इसे यूपी समेत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा की पुलिस तलाशने में जुटी हुई थी। इस पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस द्वारा अलग-अलग राशियों के इनाम घोषित हैं। फहीम पर लूट, हत्‍या और डकैती के 66 मुकदमे दर्ज हैं। 

यह भी पढे़ं: मोना कहां है सोना...यूपी STF के हत्थे चढ़ा ज्‍वेल थीफ फहीम ATM; शर्ट में लगाता था गोल्‍ड बटन

Updated 13:00 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.