Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:25 IST, September 3rd 2024

शाहजहांपुर: पड़ोसियों को फंसाने के लिए अपने बेटे को नदी में धक्का देकर मार दिया, आरोपी पिता गिरफ्तार

Shahjahanpur: अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आज खन्नौत नदी से गौरव का शव बरामद कर लिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने ही बेटे को नदी में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि सिधौली थानाक्षेत्र के तिउलक गांव के संजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि बाबूराम, विवेक, विशाल तथा रिंकू ने उनके बेटे गौरव (पांच) का तब अपहरण कर लिया जब वह अपनी दवा लेकर वापस लौट रहा था।

अवस्थी ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक ने अपहृत को बरामद करने के लिए टीम बना दीं और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच-पड़ताल में अपहृत के पिता पर शक होने के बाद उससे पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि उसने खुद ही अपने बेटे को खन्नौत नदी के पुल से धक्का दे दिया था।

अवस्थी ने बताया कि सोमवार को आरोपी संजीव के बेटे गौरव का पड़ोस में ही रहने वाले छह वर्षीय आयुष के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद जब संजीव की पत्नी आयुष के घर शिकायत लेकर गई तो वहां मारपीट हो गयी।

पुलिस के अनुसार इसके बाद संजीव को उसकी पत्नी ने बताया कि गांव में हमारी बहुत बेइज्जती हो गयी, जिसका बदला लेने के लिए संजीव ने अपने ही बेटे को नदी में धक्का देकर अपहरण की झूठी कहानी रच दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आज खन्नौत नदी से गौरव का शव बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी संजीव कुमार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः गौतस्करी के शक में मारे गये आर्यन मिश्रा के पिता का छलका दर्द, बोले- 'हत्या का अधिकार किसने दिया?'

अपडेटेड 21:25 IST, September 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: