पब्लिश्ड 17:17 IST, November 19th 2024
UP: हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, संभल की जामा मस्जिद में होगा सर्वे; मंदिर होने का है दावा
हिंदू पक्ष ने संभल में जहां जामा मस्जिद स्थित है, वहां श्री हरि हर मंदिर होने का दावा किया है।
- भारत
- 2 min read
Sambhal Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल से बड़ी खबर आ रही है। संभल मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई। कोर्ट ने जामा मस्जिद का कमिश्नर सर्वे कराने का आदेश दिया है। हिंदू पक्ष ने मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया है।
हिंदू पक्ष ने संभल में जहां जामा मस्जिद स्थित है, वहां श्री हरि हर मंदिर होने का दावा किया है।
हिंदू पक्ष की याचिका पर कोर्ट का फैसला
मामले में हिंदू पक्ष की ओर से कोर्ट में याचिका भी दायर कराई गई। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने वहां मंदिर होने का दावा पेश किया है। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद में कमिश्नर सर्वे कराने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार संभल जिले में एक प्राचीन जामा मस्जिद स्थित है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भगवान विष्णु का हरि हर मंदिर है। मामले में कोर्ट की ओर से एक एडवोकेट कमिश्नर की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। वह वहां जाएंगे और सर्वे करके अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
क्या बोले वकील विष्णु शंकर जैन?
वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि संभल में श्री हरि हर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होगा। 1529 में बाबर ने यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। उसी को लेकर दावा पेश किया गया है। यह एक ASI संरक्षित इलाका है। वहां बहुत सारे चिन्ह और निशान हैं जो मंदिर के है। इनको ध्यान में रखकर कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए।
मथुरा-काशी के बाद नया विवाद
गौरतलब है कि मथुरा और काशी में जारी मंदिर-मस्जिद विवाद पहले से ही जारी है। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी के नीचे आदि विश्वेश्वर का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है। ऐसा कहा जाता है कि औरंगजेब ने साल 1669 में मंदिर को तुड़वाकर यहां मस्जिद बनावाया था। मामले में सुनवाई कोर्ट में जारी है।
वहीं, मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर कुल 13.37 एकड़ जमीन का विवाद है। इस विवाद में मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्षों ने दावा किया था। पूरे परिसर में 11 एकड़ की जमीन में भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है और 2.37 एकड़ जमीन का हिस्सा शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। इसकी सुनवाई भी कोर्ट में जारी है। इस बीच अब संभल में मंदिर-मस्जिद को लेकर नया विवाद शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: राजनीतिक लड़ाई को 'वोट जिहाद' कहना गलत, हिंदू समाज को इसका मुकाबला करना चाहिए: राम मंदिर कोषाध्यक्ष
अपडेटेड 17:17 IST, November 19th 2024