Published 17:17 IST, November 21st 2024
'जामा मस्जिद में भगवान शिव का शिवलिंग मौजूद', संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर साध्वी का बड़ा दावा
साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि हरिहर मंदिर बहुत पुराने समय से है।मुस्लिम समुदाय के लोग जो दावा करते हैं कि वो जामा मस्जिद हैं। जामा मस्जिद नहीं हरिहर मंदिर हैं।
Advertisement
Sambhal Jama Masjid-Mandir Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर में सर्वे भी शुरू हो गया। इस बीच साध्वी गीता प्रधान ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि संभल की जामा मस्जिद की जगह हरिहर मंदिर ही है।
बता दें कि कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के स्थान पर हरिहर मंदिर होने के दावे वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को सर्वे का बड़ा आदेश दिया था। इसके बाद देर शाम ही वहां सर्वे के लिए टीम पहुंच गई।
Advertisement
दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा- साध्वी गीता प्रधान
उत्तर प्रदेश की SC-ST आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने जो विवाद चल रहा है जामा मस्जिद को लेकर वो वास्तव में हरिहर मंदिर है। कोर्ट ने आदेश दिया है, टीम गठित कर दी गई है। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए यह भी कहा कि वहां भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग मौजूद हैं।
साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि हरिहर मंदिर बहुत पुराने समय से है। जब सतयुग होगा उस मंदिर की स्थापना हुई है। मुस्लिम समुदाय के लोग जो दावा करते हैं कि वो जामा मस्जिद हैं। वो जामा मस्जिद नहीं हरिहर मंदिर हैं। लोगों का कहना है कि शिवरात्रि के दिन वहां आवाजें भी उन्होंने सुनी हैं कि भक्त यहां आए और जल चढ़ाए। कोर्ट का आदेश आएगा जब आएगा तो सब क्लियर हो जाएगा।
Advertisement
'बर्क की बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला...'
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के 'माहौल बिगाड़ने की साजिश' वाले बयान पर साध्वी ने कहा कि जब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो बोलने के लिए कुछ चाहिए। बर्क जो बयानबाजी कर रहे हैं... इसका कोई पहलू नहीं है। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वो हमारा हरिहर मंदिर हैं। भोलेनाथ जी वहां विराजमान है। बता दें कि सपा सांसद ने यह भी कहा था कि वहां "मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी।"
संभल जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां 1529 में बाबर ने मंदिर को तोड़कर इसे बनवाया था। मामला कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने विवाद को लेकर सर्वे कराने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के कुछ घंटों बाद ही मंगलवार (19 नवंबर) को सर्वे के लिए एक टीम जामा मस्जिद पहुंच गई थीं। इसके बाद से ही वहां तनाव बढ़ गया है।
Advertisement
छावनी में तब्दील शाही जामा मस्जिद
बढ़ते तनाव को देखते हुए संभल में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस-पीएसी के अलावा मेरठ से RRF भी बुलाई गई। जामा मस्जिद की सुरक्षा में भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। SP कृष्ण कुमार विश्नोई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं। साथ ही इस दौरान सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जा रही है। संभल इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Sambhal: हिंदू पक्ष की जीत के बाद जामा मस्जिद का सर्वे, सांसद बर्क बोले- मस्जिद थी, मस्जिद है और…
Advertisement
17:17 IST, November 21st 2024