Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:40 IST, September 1st 2024

Whatsapp पर डील, स्‍पा में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी... युगांडा की लड़की सहित 13 कॉलगर्ल गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने हाईफाई सेक्स रैकेट (Prostitution Rachet) का भंडाफोड़ किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
prayagraj Whatsapp पर डील, स्‍पा में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशीracket | Image: Pixabay

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने हाईफाई सेक्स रैकेट (Prostitution Rachet) का भंडाफोड़ किया है। यहां के पॉश इलाके सिविल लाइंस के स्‍पा सेंटरों में धड़ल्ले से देह व्‍यापार का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने चार स्‍पा सेंटरों (Spa Center) में छापेमारी कर कुल 13 लड़कियों को गिरफ्तार किया है जो जिस्‍मफरोशी के धंधे में शामिल थीं। पकड़ी गई लड़कियों में एक युगांडा की रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान पुलिस जब कमरे में घुसी तो दंग रह गई। वहां लड़‍के और लड़कियां आपत्तिजनक अवस्‍था में थे। पुलिस को मौके से सेक्सवर्धक दवाईयां, शराब की बोतलें और कई प्रतिबंधित चीजें बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सोशल मीडिया से मिली पुलिस को जिस्‍मफरोशी की सूचना

शुक्रवार की रात सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली कि बस अड्डे के पास स्थित एक स्‍पा सेंटर की आड़ में देहधंधा चल रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो (Callgirls Video) भी पोस्‍ट किया जिसमें विदेशी महिला दिख रहीथी। पुलिस ने फौरन वीडियो की पुष्टि कर रेड डाला और 13 युवतियों व सात युवकों को पकड़कर थाने लाए। इसमें एक युवती युगांडा (Uganda)की रहने वाली थी, जबकि 12 प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी और दिल्ली की थीं।

Whatsapp पर होती थी लड़कियों की डीलिंग

पुलिस ने बताया कि स्‍पा सेंटरों के मालिकों ने व्‍हाट्सएप पर कस्‍टमर्स का एक ग्रुप बनाया हुआ था। उसी ग्रुप पर लड़कियों की तस्‍वीरें भेजी जाती थी और सर्विस के हिसाब से रेट तय किया जाता था। इतना ही नहीं, जिस स्‍पा सेंटर में कोई नई लड़की आती, वो उसकी फोटो ग्रुप पर डाल देते थे।

मौके पर मिली ये आपत्तिजनक चीजें

पुलिस को कमरे से सेक्सवर्धक दवाइयां, ग्लव्स आदि आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। कुछ लोग स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी नाम और पता फर्जी बताने लगे। कड़ाई से पूछताछ की तो साफ हो गया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

इसे भी पढ़ें- पिंजरे में रंगीन गुड़िया, ऊपर मूत्र का स्‍प्रे; बहराइच में भेड़ियों के लिए वन विभाग ने बिछाया जाल

अपडेटेड 14:40 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: